Noida लिफ्ट देकर लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छात्र समेत चार दबोचे, नोएडा-ग्रेनो के अलावा दिल्ली और गाजियाबाद में भी बदमाशों ने वारदात की

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कार में लिफ्ट देकर लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है पुलिस ने बीएससी छात्र समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है इन्होंने नोएडा -ग्रेनो के अलावा दिल्ली और गाजियाबाद में भी लूट की 50 से अधिक वारदात की हैं
कुछ दिन पहले कार सवार बदमाशों ने सेक्टर-37 में सहारनपुर के अभिषेक राणा को लिफ्ट देकर लूटा था बदमाशों ने अभिषेक से 500 रुपये लेने के साथ ही एटीएम कार्ड ले लिया और एटीएम बूथ से जाकर 26500 रुपये निकाल लिए शिकायत के बाद पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसीपी रजनीश वर्मा की अगुवाई में एक टीम गठित की टीम ने गिरोह में शामिल चार बदमाशों को सेक्टर-44 से गिरफ्तार कर लिया आरोपियों की पहचान बसई गांव के राजेश कश्यप उर्फ भेड़ा और यशपाल कश्यप, बुलंदशहर के विजय और कासगंज के अवनीश कुमार के रूप में हुई है
राजेश गिरोह का सरगना है और फेज तीन थाने से हिस्ट्रीशीटर भी है उसपर कई कोतवाली में लूट, चोरी सहित कई धाराओं में 20 केस दर्ज हैं यशपाल, विजय और अवनीश पर तीन-तीन केस दर्ज हैं
सुबह कैब चलाते और रात को लूटपाट एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बदमाश दिन में ओला और उबर के माध्यम से बुकिंग लेते थे और रात में लूट करते थे कार में तीन बदमाश सवारी बनकर पूर्व से ही बैठे रहते थे कार में बैठाने के बाद बदमाश लिफ्ट लेने वाले व्यक्ति को गन प्वाइंट पर लेकर नकदी, एटीएम, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल लूटते थे कई मामले में बदमाशों ने पीड़ित से पेटीएम और फोनपे पर ट्रांजेक्शन भी कराया है बदमाश पीली पट्टी और नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस को लगे कि वाहन ओला और उबर का ही है लूट के पहले आइडी को बंद करते थे
सबके बंटे थे काम आठ महीने पहले जेल से छूटा सरगना राजेश सवारी के इंतजार में खड़े लोगों से बात करता था और कम पैसे में लिफ्ट देकर गंतव्य तक पहुंचाने की बात कहता था घटना में इस्तेमाल होने वाली कार यशपाल की होती थी विजय कार चलाता था और अवनीश पीड़ित को गन प्वाइंट पर लेता था अवनीश आगरा विश्वविद्यालय से बीएससी कर रहा है कुछ माह पहले उसका कार वाशिंग का काम छूटा और वह गिरोह में शामिल हो गया एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि हाल के दिनों में बदमाशों ने नोएडा में तीन और गाजियाबाद में लूट की दो वारदात की है
ये सावधानी बरतें
● ओला और उबर में ऑनलाइन बुकिंग का ही इस्तेमाल करें कभी भी रात में अनजान व्यक्ति के निजी वाहनों से लिफ्ट न लें
● अगर वाहन में तीन से चार युवक बैठे हैं तो उनके बारे में जानकारी कर लें
● ऐप बेस्ड टैक्सी में बैठने के पहले उसकी फोटो परिचितों को भेज दें
● चालक के नंबर और आधार कार्ड की भी फोटो लेकर भेजें
● एटीएम कवर या पर्स में रखे कागज पर किसी प्रकार का पासवर्ड न लिखें
यहां पर अधिक वारदात
आरोपी सेक्टर-37, सेक्टर-62, बाटेनिकल गार्डन, परी चौक, एडवंट, यामा कट, मोहननगर, इंदिरापुरम के अलावा दिल्ली के अलग-अलग हिस्से से रात में राहगीरों को कार में लिफ्ट लूटते थे
नोएडा न्यूज़ डेस्क