उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क शहर से लेकर देहात तक के थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को अब थाने पर ही शुद्ध भोजन अच्छे माहौल में खाने को मिलेगा. एसएसपी सतपाल अंतिल की पहल पर जिले के सभी थानों पर मैस का जीणोद्धार करके उसे सर्व सुविधायुक्त बनाया है. बदलाव के बाद ये मैस किसी आलीशान रेस्टोरेंट जैसे नजर आ रहे हैं.
पुलिसकर्मियों को तैनाती स्थल पर ही भोजन की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए थानों में मैस चलाए जाते हैं. जिले में भी सिविल लाइंस थाने को छोड़कर अन्य सभी थानों में मैस संचालित हैं. लेकिन अब तक उनकी हालत इतनी खराब थी कि पुलिसकर्मी वहां खाना खाने से भी कतराते थे. पुलिसकर्मियों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए एसएसपी सतपाल अंतिल ने थानों की मैस का कायाकल्प कराने की पहल की. एसएसपी के निर्देश पर सभी थानों के मैस में पहले बिलडिंग को ठीक कराया गया. किचन के कुकिंग एरिया में प्लेटफार्म, इलेक्ट्रॉनिक चिमनी, सींक, बर्तन रखने का स्थान, सामान रखने के लिए बेहतरीन कवर्ड आलमारियां आदि तैयार कराई गई. जिस स्थान पर पुलिसकर्मी भोजन करते थे वहां बेहतरीन डाइनिंग टेबल, फैन अदि की व्यवस्था कराई गई.
हमारा पुलिस बल स्वास्थवर्धन और अच्छा भोजन प्राप्त कर सके इसके लिए मैस का जीर्णोद्धार कराके उसे सुविधायुक्त बनाया गया है. इससे पुलिस कर्मियों का तनाव भी कम होगा. अच्छे स्थान पर अच्छा भोजन करने से उनकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी. जिले के सभी थानों में बेहतरीन मैस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
-सतपाल अंतिल, एसएसपी.
यह मिलेगा लाभ
थानों में बेहतरीन सुविधायुक्त मैस बनने से पुलिसकर्मियों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन अच्छे वातावरण में खाने को मिलेगा, जिससे बिमारियों से बचे रहेंगे. अच्छा भोजन कार्यस्थल पर ही मिलने से उन्हें भोजन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इससे कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी. समय की भी बचत होगी.
नोएडा न्यूज़ डेस्क

