Samachar Nama
×

Noida  होटल मालिक के बेटे की अपहरण की आशंका

Ajmer अजमेर में युवक का किया अपहरण:भाई से फोन कर 5 लाख रुपए मांगे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सेक्टर बीटा  कोतवाली क्षेत्र से होटल मालिक का बेटा लापता हो गया. होटल में लगे सीसीटीवी में किशोर कार में बैठता दिखाई दिया है. किशोर के देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी है. पुलिस ने किशोर की तलाश शुरू कर दी है.

सेक्टर बीटा  कोतवाली पुलिस के मुताबिक नट मड़ैया में कारोबारी शिवा होटल एंड रेस्टोरेंट के नाम से अपना होटल चलाते हैं. कारोबारी का 15 वर्षीय बेटा होटल पर बैठता है. पुलिस के मुताबिक  की पहर किशोर  कार में बैठकर जाता दिखाई दिया है, जबकि परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई है. अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में किशोर कार में बैठता दिखाई दिया है. इस कार में  महिला भी बैठी है. पुलिस ने कार सवार लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

फ्लैट खरीदारों को नोटिस भेजे

यमुना प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-22डी में बने फ्लैट पर जिन आवंटियों ने कब्जा नहीं लिया है, उनको प्राधिकरण ने नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है. यदि फिर भी वे कब्जा नहीं लेते हैं तो प्राधिकरण कब्जापत्र जारी कर उसी को अंतिम निर्णय मान लेगा.

प्राधिकरण के एसीईओ विपिन कुमार जैन का कहना है कि ढाई हजार फ्लैट खरीदारों ने अभी कब्जा नहीं लिया है. उनको कई बार नोटिस जारी किए जा चुके हैं. अब अंतिम बार मौका दिया जा रहा है. यदि भौतिक कब्जा लेने आवंटी नहीं आते हैं तो पत्र जारी कर दिया जाएगा. इसके बाद उसे ही कब्जा माना जाएगा.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story