Samachar Nama
×

Noida  सोसाइटी में लावारिस कुत्ते लाने पर रोक

शहरों में कुत्‍तों का आतंक​कुत्‍तों के हमले की खबरें लगभग सभी शहरों से आए दिन आती हैं। कभी लिफ्ट में बच्चे तो कभी पार्क में युवा और कभी-कभी खुद कुत्‍ते के मालिक जानलेवा हमले के शिकार होते हैं। यही वजह है कि पिछले एक साल में रेबीज हुई मौतों के मामले बढ़े हैं।
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  ग्रेनो वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 के 14 एवेन्यू में लावारिस कुत्तों को लेकर हुए बवाल के बाद बिल्डर प्रबंधन ने नोटिस जारी किया. बिल्डर ने परिसर में लावारिस कुत्तों के लिए भोजन डालने और उन्हें अंदर लाने से मना किया है. साथ ही, फीडिंग प्वाइंट पर कुत्तों के लिए भोजन डालने के लिए कहा है.
गौर सिटी-2 के 14 एवेन्यू में लावारिस कुत्तों के आतंक के चलते सोसाइटी के लोगों ने  को प्रदर्शन किया था. निवासियों का आरोप था कि सोसाइटी के अंदर दो हफ्तों में लावारिस कुत्ते 10 से 12 लोगों को काट चुके हैं. सोसाइटी में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्ले एरिया में कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है, जो बच्चों पर हमला कर देते हैं.


इसको लेकर निवासी और पशु प्रेमी के बीच हाथापाई हुई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध बिसरख कोतवाली में शिकायत दी. वहीं, इस प्रकरण में बिल्डर प्रबंधन ने सोसाइटी परिसर में किसी भी फ्लैट, प्ले एरिया, बेसमेंट या अन्य स्थान पर कुत्तों को खाना डालने और लावारिस कुत्तों को अंदर लाने को गलत बताया है. प्रबंधन का कहना है कि यह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नियमों के विरुद्ध है. सोसाइटी के मेन गेट पर लावारिस कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाइंट बनाया गया है. वहीं पर उन्हें खाना डाला जाएगा. सोसाइटी के अंदर लावारिस कुत्तों को लाने और खाना डालना मना है.
प्रबंधन की ओर से सोसाइटी में जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं. जिन पर कुत्तों को प्ले एरिया में लाने, प्ले एरिया में खाना डालने और पांच साल तक के बच्चों के साथ पार्क में खेलते समय अभिभावकों का आना जरूरी लिखा गया है.
परीक्षा फॉर्म में प्राइवेट का विकल्प शुरू
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बीएड परीक्षा फॉर्म में स्नातक में प्राइवेट का विकल्प नहीं आने की समस्या सुलझ गई. विश्वविद्यालय ने योग्यता में बीए प्राइवेट का विकल्प जोड़ दिया है. ऐसे में स्नातक प्राइवेट करने वाले छात्र अब बीएड परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.


नोएडा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story