Samachar Nama
×

Noida  मुठभेड़ में सुंदर भाटी गैंग के बदमाश को गोली लगी

Nainital रामनगर में ज्वैलर्स की रिवाल्वर से चली गोली, दो युवक घायल, पुलिस के सामने आरोपित को बेरहमी से पीटा
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सेक्टर इकोटेक-1 पुलिस और स्वाट टीम की  शाम कार सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसको अस्पताल में भर्ती करवाया. मुठभेड़ में घायल बदमाश माफिया सुंदर भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य है.
डीसीपी साद मिया खान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक कार सवार बदमाश ने एक कंपनी के बाहर फायरिंग की है. इस बीच पुलिस और स्वाट टीम ने सिरसा गोलचक्कर पर चेकिंग शुरू की, तभी सामने से आ रही कार को रोकने का इशारा किया गया. चालक ने कार नहीं रोकी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर कार से उतरकर भाग निकला. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसकी पहचान सुंदर भाटी गैंग के सदस्य सुमित भाटी निवासी ग्राम लडपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक पिस्तौल और कार बरामद की है.
पुलिस ने बताया कि कुख्यात बदमाश सुमित कासना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. पकड़ा गया बदमाश सुमित कंपनियों से वसूली करता है. पुलिस काफी दिन से उसकी तलाश में जुटी थी.

टॺूबवेल से बिजली के उपकरण चोरी
दनकौर. बदमाशों ने  रात अस्तौली गांव निवासी बलराज सिंह के ट्यूबवेल का ताला तोड़कर बिजली के उपकरण चोरी कर लिए. चमन, सरदार और रमेश की ट्यूबवेल से भी उपकरण चोरी हो गई. सूरज के ट्यूबवेल का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. किसानों ने बदमाशों को तलाशने की गुहार लगाई है.
दबंग ने हेल्पर से नगदी छीनी
बरौला में किराये पर रहने वाला जयपाल हेल्पर का काम करता है. वह काम की तलाश में  सुबह सेक्टर-49 थाना परिसर के पास लेबर चौराहे पर अपने साथी जुगल किशोर के साथ खड़ा था. इसी दौरान एक दबंग अपने साथियों के साथ आया और धमकी देकर जयपाल से नकदी छीनकर भाग गया. पीड़ित का आरोप है कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई.
जिले में अलग-अलग स्थानों पर  परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने जांच अभियान चलाकर 36 वाहनों के चालान काटे. लोगों को गलत दिशा में वाहन चलाने के नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गई.
प्रवर्तन टीम से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-37, 32, 60 और सेक्टर 62 समेत अन्य स्थानों पर जांच अभियान चलाया गया.


नोएडा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story