
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कस्बा रबूपुरा में एक चार वर्षीय बच्चे के गले में टॉफी अटक गई. इससे उसकी सांस रुक गई और मौत हो गई.
कस्बे के मौहल्ला शांतिनगर निवासी शाहरुख का चार बर्षीय बेटा सान्याल दोपहर बाद दुकान से टॉफी खरीदकर खा रहा था. इसी दौरान टॉफी उसके गले में अटक गई. इससे उसका दम घुटने लगा. यह देखकर परिजनों ने गले से टॉफी निकालने की कोशिश की, लेकिन टॉफी सांस की नली में अटकी होने से उन्हें कामयाबी नहीं मिली. परिजन उसको लेकर स्थानीय चिकित्सक के पास लेकर गए. उसने बच्चे की हालत देखकर हाथ खड़े कर दिए. फिर परिजन बच्चे को बुलन्दशहर अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
दो करोड़ रुपये मिलने की जांच जारी
सेक्टर-19 में देर रात कार से बरामद दो करोड़ रुपये नकदी की आयकर विभाग द्वारा जांच जारी है. आयकर विभाग की टीम आगरा निवासी कार सवार से पूछताछ कर रही है. मोबाइल को कब्जे में लिया जा चुका है. टीम ने पैसा जब्त नहीं किया है.
एक्सप्रेसवे पर स्टंट करने पर चालान
नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर काले शीशे वाली कार के जरिए तेज रफ्तार से कार चलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो का संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने 2500 रुपये का चालान किया है.
नोएडा न्यूज़ डेस्क