उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क ईरान भेजे जा रहे पार्सल में ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान होने का डर दिखाकर साइबर जालसाजों ने महिला आईटी इंजीनियर के साथ 20 लाख रुपये की ठगी की. ठगों ने करीब साढ़े तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा. महिला ने इंस्टेंट लोन लेकर जालसाजों के खाते में रकम ट्रांसफर की. पीड़िता के पति ने साइबर क्राइम थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
सेक्टर-82 निवासी मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी आईटी इंजीनियर हैं. वर्तमान में घर से ही काम कर रही हैं. बीते दिनों शाम साढ़े तीन बजे के करीब पत्नी घर पर अकेली थीं, तभी उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई. कॉलर ने खुद को फेडेक्स इंटरनेशनल कुरियर सर्विस का कर्मचारी बताया. साथ ही कहा कि महिला के नाम से एक कुरियर ईरान जा रहा है. इसमें ड्रग्स समेत अन्य आपत्तिजनक सामान है. ज्यादा जानकारी के लिए महिला को मोबाइल पर एक बटन दबाने को कहा गया. ऐसा करते ही कॉल कथित मुंबई साइबर क्राइम के अधिकारियों के पास गई. महिला को मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी दी गई. इसके तुरंत बाद जालसाजों ने महिला को स्काइप कॉल पर जोड़ लिया. राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे का डर दिखाकर ठगों ने घटना की जानकारी किसी और से साझा न करने का निर्देश दिया. साथ ही महिला को घर के अंदर ही डिजिटल अरेस्ट कर लिया. जालसाजों ने केस के संबंध में महिला से पूछताछ करते हुए जानकारी दी कि उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल मोहम्मद इस्लाम नामक व्यक्ति बीते सात महीने से कर रहा है. इसके ऊपर मनी लांड्रिंग का केस दर्ज है.
दो पक्षों के बीच मारपीट में महिला घायल
सेक्टर-75 स्थित गोल्फ सिटी सोसाइटी में गाड़ी को नुकसान पहुंचाने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. एक पक्ष की महिला को ज्यादा चोट आई है. लहूलुहान हालत में महिला का वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है.
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया है. दोनों पक्ष एक ही सोसाइटी में रहते हैं. एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सोसाइटी में सविता जैन बेटे के साथ रहती हैं. पड़ोस में विजय कुमार की पत्नी भी परिवार के साथ रहती हैं. आरोप है कि विजय की पत्नी की गाड़ी में किसी ने स्कैच मारा. आरोप सविता जैन पर लगाया गया. इसको लेकर विजय की पत्नी और सविता में कहासुनी हो गई. आरोप है कि विजय की पत्नी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर सविता को इस कदर पीटा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. विजय कुमार पक्ष के लोगों का कहना है कि सविता ने पहले मारपीट की. सविता के खिलाफ थाने में तीन एनसीआर दर्ज है. आरोप है कि वह सोसाइटी में खड़ी गाड़ियों पर स्कैच मार देती है. स्थानीय लोग कई बार पुलिस से इसकी िशकायत कर चुके हैं. सविता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें उनके मुंह और नाक से खून बह रहा है. माथे समेत पूरे चेहरे पर चोट के निशान हैं. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
नोएडा न्यूज़ डेस्क