Samachar Nama
×

Noida  ई-साइकिल सेवा 10 महीने मे ही बंद होने के कगार पर

Noida  ई-साइकिल सेवा 10 महीने मे ही बंद होने के कगार पर
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  शहर में ई-साइकिल सेवा करीब 10 महीने में ही दम तोड़ती नजर आ रही है. अधिकांश स्टैंड से कंपनी ने ई-साइकिलों को हटा लिया है. कुछ स्टैंड पर ई-साइकिलें धूल फांक रही हैं. ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने भी इस योजना की उपयोगिता को लेकर आकलन शुरू कर दिया है.
योजना के तहत कुछ साल पहले बनाए गए 62 स्टैंड से कुल 620 साइकिल चलनी थी. ये स्टैंड वर्ष 2022 में बनकर तैयार हो गए थे. इनको बनाने में नोएडा प्राधिकरण ने करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए थे. प्राधिकरण के अधिकारियों ने दावा किया था कि दो कंपनियों से इन ई-साइकिलों को चलवाया जाएगा. एक स्टैंड का आधा हिस्सा एक और आधा हिस्सा दूसरी कंपनी को दिया जाएगा. इसके बदले उन्हें विज्ञापन का अधिकार दिया जाएगा. सितंबर 2022 में ई-साइकिल चलाने के लिए कंपनी का चयन भी कर लिया गया था.


नोएडा प्राधिकरण ने करीब दो साल देरी से इस योजना की शुरुआत 17 अप्रैल 2023 को अपने स्थापना दिवस पर की. पहले चरण में 31 स्टैंड से ई-साइकिल चलाने का निर्णय लिया गया. स्थापना दिवस के बाद एक सप्ताह में 21 स्टैंड से ई-साइकिलें चलाने शुरुआत की गई. इन स्टैंड पर 5-5 ई-साइकिलें रखी गईं. दावा किया गया कि लोगों को अगले एक महीने के अंदर सभी 31 स्टैंड से पूरी तरह सेवा मिलने लगेगी. लेकिन, 21 स्टैंड से ही इनका संचालन ठीक ढंग से शुरू नहीं हो पाया. सभी 31 स्टैंड तक ई-साइकिलें भी नहीं पहुंचीं. बीते साल अगस्त में दावा किया गया कि बचे 31 स्टैंड से ई-साइकिल चलाने का जिम्मा दूसरी कंपनी को दिया जाएगा. लेकिन पहले चरण के 31 स्टैंड से भी ई-साइकिलें ठीक से नहीं चल पा रही हैं. इसके बाद प्राधिकरण अधिकारियों ने विचार किया कि पहली कंपनी को ही बाकी वाले 31 स्टैंड का भी जिम्मा दे दिया जाए, लेकिन यह मामला अटक गया.

नोएडा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story