Samachar Nama
×

Noida  रवि काना के गोदामों से दस्तावेज बरामद

Aligarh  लोधा में पुलिस कर्मियों से हाथापाई, पुलिसकर्मियों से हाथापाई में दो कांस्टेबल (भाइयों) पर मुकदमा 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  स्क्रैप माफिया रवि काना को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस पूछताछ में पहले ही दिन माफिया ने कई राज उगले. पुलिस  की पहर माफिया को बिसरख और इकोटेक वन थाना क्षेत्र स्थित स्क्रैप के गोदामों पर लेकर गई. यहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए.

सेक्टर बीटा  कोतवाली में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने  स्क्रैप माफिया रवि काना को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने माफिया को न्यायालय में पेश करने के बाद उसकी रिमांड मांगी थी. पुलिस की अर्जी पर न्यायालय ने माफिया रवि की पांच दिन की रिमांड मंजूर की.

पुलिस रिमांड मंजूर होने पर पुलिस की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच  की पहर माफिया को जेल से लेकर आई. नॉलेज पार्क थाना पुलिस द्वारा माफिया रवि से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ पुलिस आरोपी की निशानदेही पर कुछ दस्तावेज बरामद करने के प्रयास में जुटी है. बताया जा रहा है कि पहले दिन पुलिस माफिया को उसके  गोदाम पर लेकर पहुंची. यहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए. दरअसल, पुलिस द्वारा इन नों गोदाम को पूर्व में सील किया जा चुका है. गैंगस्टर ऐक्ट में इनकी कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन पुलिस ने यहां से माफिया के निशानदेही पर कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए हैं.

100 से अधिक सवालों की सूची बनाई पुलिस ने माफिया रवि से पूछताछ के लिए 100 से अधिक सवालों की सूची तैयार की है. जिनके जवाब पुलिस माफिया से पूछेगी. पुलिस द्वारा अगले पांच दिन तक माफिया से पूछताछ की जानी है. इन सभी सवालों के जवाब माफिया को देने होंगे. पूछताछ में माफिया को संरक्षण देने वाले नेता, अफसर और मीडिया कर्मियों के नाम सामने आए हैं. हालांकि पुलिस किसी भी नाम का अभी जिक्र नहीं कर रही है.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story