Samachar Nama
×

Noida  शेयर में निवेश का झांसा देकर 97 लाख हड़पे, साइबर अपराधियों ने इंजीनियर को मैसेज भेजकर फंसाया

Gaziabad फ्लैट बेचने के नाम पर पौने तेरह लाख रुपये हड़पे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  साइबर अपराधियों ने सेक्टर-75 निवासी आईटी इंजीनियर को आईपीओ और शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर 97 लाख 44 हजार रुपये ऐंठ लिए. आरोपी ने पीड़ित को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगी की. इसके बाद से पीड़ित इंजीनियर सदमे में है. उन्होंने सेक्टर-36 साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है.

सेक्टर-75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा सोसाइटी निवासी इंजीनियर ने बताया कि उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन ट्रेडिंग करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी. उन्होंने जब उक्त नंबर पर संपर्क किया तो उनको व्हाट्सऐप के एक ग्रुप में जोड़ दिया गया. ग्रुप में पहले से 100 लोग जुड़े थे. इसके बाद आरोपियों ने उनको ऑनलाइन पेज की रेटिंग और रिव्यू का टास्क दिया. इससे उनको कुछ फायदा हुआ.

जालसाजों ने उनको आईपीओ और कंपनियों के शेयर में निवेश करने का टास्क दिया. उन्होंने कई कंपनियों के आईपीओ खरीद लिए. इसके साथ ही जालसाजों द्वारा बताए गए कंपनियों के शेयर में भी निवेश किया. आरोपियों द्वारा दिए ऐप में उनके निवेश किए रुपये बढ़ते दिखे. इसकी वजह से उन्होंने 97 लाख 44 हजार रुपये निवेश कर दिए. इस दौरान उनका निवेश और मुनाफा दोनों जोड़ कर कुल रकम एक करोड़ से अधिक हो गई. वह जब अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे तो आरोपियों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट को बंद कर दिया. इस दौरान जब उन्होंने उनसे वापस से अकाउंट को खोलने के लिए कहा तो जालसाज उनसे और रुपये निवेश करने के लिए कहने लगे. जब उन्होंने जालसाजों से अपने निवेश के रुपये वापस मांगने लगे तो उनको व्हाट्सऐप ग्रुप से बाहर कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

शेयर बाजार की जानकारी ऑनलाइन दी : पीड़ित इंजीनियर ने बताया कि जब जालसाजों ने उनको व्हाट्सऐप के ग्रुप में जोड़ा था. इस दौरान राजीव मित्तल नाम के एक व्यक्ति से उनकी बात हुई थी. आरोपी ने खुद को एक निजी कंपनी का साउथ एशिया हेड होने की बात कही थी. आरोपी उनको शेयर बाजार में निवेश के बारे में व्हाट्सऐप पर वीडियो भेजकर जानकारी देते थे. ग्रुप में प्रतिदिन शेयर बाजार से जुड़ी कंपनियों की जानकारी भी दी जाती थी.

ये सावधानी बरतें

1. किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर उसकी आधिकारिक वेबसाइट से लें.

2. जिन वेबसाइट पर लालरंग का निशान दिखाई दे, उनका एक्सेस करने से बचें.

3. यूट्यूब पर जारी किए गए वीडियो में दिए मोबाइल-फोन नंबर पर कॉल न करें.

4. वीडियो और वेब पेज को लाइक करने पर मोटी कमाई होने के झांसे में न आएं.

5. सरकारी विभाग के नाम से अगर कोई कॉल आए तो भुगतान नहीं करें.

6. आईपीओ और शेयर बाजार में निवेश करते समय अच्छे से जानकारी ले लें.

यहां शिकायत करें

अगर आपके साथ साइबर ठगी होती है तो इसकी शिकायत साइबर क्राइम थाने और साइबर सेल के टोल फ्री नंबर 1930 और 1550 पर कॉल कर की जा सकती है. इसके अलावा cybercrime. gov.in पर ई-मेल के जरिये शिकायत की जा सकती है.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story