Samachar Nama
×

Noida  डूबने से मौत मामले में कंपनी पर मुकदमा दर्ज

Sikar सीकर के नाग कुंड में डूबने से युवक की मौत: परिवार के साथ घूमने आया था

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में डूबने से हुई तीन कर्मचारियों की मौत के मामले में कोफोर्ज कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. दनकौर के हतेवा गांव निवासी कर्मचारी मोहित ने कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर शिकायत दी थी. आरोप है कि सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करवाने की वजह से कर्मचारियों की मौत हुई.

कोफोर्ज कंपनी में  की शाम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक में भरे पानी में डूबने से दनकौर के हतेवा निवासी मोहित, कानपुर देहात निवासी हरिगोविंद और मथुरा निवासी अंकित की मौत हो गई थी. इस घटना में मोहित के भाई राहुल की तरफ से कंपनी के मालिक, पदाधिकारी और प्रबंधन के खिलाफ सेक्टर ईकोटेक वन कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया गया है. राहुल का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन की लापरवाही की वजह से तीनों कर्मचारियों की मौत हुई. आरोप है कि बिना सुरक्षा उपकरण कर्मचारियों को टैंक में उतारा गया था.

गमगीन माहौल में हुआ मोहित का अंतिम संस्कार दनकौर के हतेवा गांव निवासी मोहित का  की सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ. मोहित कुमार के बड़े भाई बिजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी  शाम करीब आठ बजे मिली थी. बिजेंद्र ने बताया कि मोहित कंपनी में पिछले दो साल से नौकरी कर रहा था. हम पांच भाई-बहन हैं, जिनमें मोहित दूसरे नंबर का था. हमारी तीन छोटी बहनें हैं. घर मोहित और मेरी तनख्वाह पर चलता था. बिजेंद्र ने कहा कि इस घटना से हमारा परिवार सदमे में है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मुआवजा देने की घोषणा

कंपनी प्रबंधन और मृतकों के परिजनों के बीच  पुलिस की मौजूदगी में बातचीत हुई. कंपनी की तरफ से मृतक आश्रितों को 12-12 लाख रुपये मुआवजा, माता-पिता को 15-15 हजार रुपये प्रति माह पेंशन और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही गई. इस पर परिवार के लोग सहमत हुए हैं.

शव परिजनों को सौंपे

सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि  परिजनों की मौजूदगी में मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया गया. इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए गए. परिजन शव लेकर अपने-अपने गांव लौट गए.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags