Samachar Nama
×

Noida  सर्दी, खांसी और बुखार के 50 प्रतिशत मरीज बढ़े, होली के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा 
 

Noida  सर्दी, खांसी और बुखार के 50 प्रतिशत मरीज बढ़े, होली के बाद मरीजों की संख्या में इजाफा 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  एक सप्ताह से सर्दी, खांसी और बुखार के 50 प्रतिशत मरीज बढ़े हैं. जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी ऐसे मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. इन मरीजों में खांसी और गले में संक्रमण की अधिक शिकायत है.
सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन विभाग में प्रतिदिन 500 इंफ्लूएंजा के मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. वहीं, सेक्टर-39 स्थित फ्लू क्लीनिक में ऐसे मरीजों की संख्या लगभग 200 प्रतिदिन है. होली से पहले ऐसे मरीजों की संख्या 350 से 400 तक थी. राहत की बात यह है कि एक सप्ताह में ऐसे इक्का-दुक्का मरीजों को ही भर्ती करना पड़ा है. डॉक्टर पहले पांच दिन की दवा दे रहे हैं. इसके बाद दोबारा मरीज को तीन से पांच दिन की दवा दी जा रही है. इस दौरान अधिकतर मरीज स्वस्थ हो रहे हैं.
जिला अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन विभाग के डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि होली से पहले के मुकाबले मरीजों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है. कोई भी मरीज गंभीर स्थिति में नहीं आ रहा है. सभी को ओपीडी में ही परामर्श देकर घर भेज दिया जा रहा है. उन्हें आइसोलेशन में रहने की भी सलाह दी जा रही है. मरीजों को ठीक होने में अधिकतम 8-10 दिन का समय लग रहा है. मेट्रो अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एस चक्रवर्ती ने बताया कि ओपीडी में इंफ्लूएंजा के मरीजों की संख्या बढ़ी है. लेकिन, ज्यादातर मरीज ओपीडी में इलाज से स्वस्थ हो रहे हैं.मरीज को स्वस्थ होने में दोगुना समय लग रहा

एंफ्लूएंजा के मरीजों को स्वस्थ होने में आठ से दस दिनों का समय लग रहा है, जबकि होली के पहले ऐसे मरीजों को ठीक होने में पांच दिन का समय लग रहा था. बुखार सहित अन्य परेशानी खत्म होने के बावजूद सूखी खांसी लंबे समय तक बनी रह रही है. इन मरीजों को लक्षण के आधार पर दवा दी जा रही है. पारासिटामॉल के साथ ही एंटीबायोटिक और एंटीएलर्जिक दवा भी मरीजों को दी जा रही है.


नोएडा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story