Samachar Nama
×

Noida  यमुना सिटी में सेमीकंडक्टर इकाइयां लगाने की मंजूरी

'TATA ने फिर दिखाया भारत का जलवा' Tata Group ताइवान की PSMC और UMC Group के साथ कर भारत में लगाएगी सेमीकंडक्टर प्लांट

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्रदेश के पहले सेमीकंडक्टर पार्क को विकसित करने की प्रक्रिया तेज हो गई है. सेक्टर-10 में 100 एकड़ और सेक्टर-28 में 125 एकड़ में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए तीन कंपनियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है.

कंपनियों का अनुमोदन अब केंद्र सरकार को भेजा गया है. साथ ही, कंपनियों को भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने के लिए सेक्टर-10 में कीन्स सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड और वामा सुंदरी इंवेस्टमेंट (एचसीएल) ने 50-50 एकड़ और सेक्टर-28 में टार्क कंपनी ने 125 एकड़ भूमि की मांग की थी, जिसे शासन से मंजूरी मिल चुकी है. इसको अब केंद्र सरकार के अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है.

बताया गया कि 50 एकड़ में वामा कंपनी 13780 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी. यह कंपनी प्रति माह 2.40 लाख चिप बनाएगी. इसके संचालन के लिए 19 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ेगी और दो हजार एमएलडी पानी प्रतिदिन प्राधिकरण देगा. इसके अलावा कीन्स सेमीकॉन प्राइवेट लिमिटेड भी 50 एकड़ में इकाई स्थापित करेगी. कंपनी को छह केवीए बिजली की जरूरत पड़ेगी.

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-28 में टार्क कंपनी को 125 एकड़ भूमि दी जाएगी. इन कंपनियों को सेमीकंडक्टर के लिए न्यूनतम 40 से 80 हजार करोड़ रुपये तक निवेश करना होगा. कंपनियों में बैटरी और अडॉप्टर में लगने वाली चिप प्रमुख रूप से बनाई जाएंगी. वाहन, कंप्यूटर, लैपटॉप, सेलफोन आदि में सेमीकंडेक्टर सबसे अहम पार्ट होता है. चिप के यहां बनने से ऑटो मोबाइल सेक्टर में बड़े स्तर के बदलाव होने की उम्मीद है. फिलहाल इसकी कमी से वाहन बाजार में दिक्कत हो रही है.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags