Samachar Nama
×

Noida  नोएडा की सफाई व्यवस्था को सराहा

Nainital कब्जे में लें कूड़ा वाहन, रुकावट डालें तो केस कराएं, हल्द्वानी में सफाई कर्मियों की हड़ताल से फैले कूड़े पर हाईकोर्ट गंभीर, कहा, पूरे शहर को बंधक नहीं बनाया जा सकता

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  छत्तीसगढ़ के भिलाई नगर निगम की टीम ने नोएडा के अलग-अलग हिस्सों में जाकर सफाई व्यवस्था देखी. नगर निगम की टीम ने यहां के सफाई व्यवस्था के मॉडल की सराहना करते हुए अपने यहां लागू करने की इच्छा व्यक्त की. इसके अलावा महिलाओं के लिए बनाए गए पिंक शौचालय भी अपने यहां बनवाने के लिए कहा.

भिलाई नगर निगम की टीम में अधीक्षण अभियंता संजय शर्मा व कंसल्टेंट हरीश ठाकुर उपस्थित थे. टीम ने सबसे पहले नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में जनस्वास्थ्य विभाग के डीजीएम एसपी सिंह के साथ बैठक कर यहां स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. टीम सबसे पहले सेक्टर-80 स्थित सीएंडडी प्लांट पर पहुंची. सीएंडडी को प्रोसेस कर इन्टरलॉकिंग टाइल, कर्व स्टोन व अन्य सीमेंट कंकरिट बनाने में प्रयोग किया जाता है. इसके बाद छत्तीसगढ़ की टीम ने प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न शौचालय खासतौर से पिंक शाौचालय का निरीक्षण किया.

 

नोएडा में 103 सार्वजनिक शौचालय, 78 सामुदायिक शौचालय, 16 पिंक शौचालय व 119 यूरिनल ब्लॉक बने हुए हैं. इसके बाद टीम ने अलग-अलग सेक्टरों में बने बायोमिथेनाइजेशन प्लांट पर व्यवस्था देखने पहुंची. इन जगह गीले कूड़े को गैस बनाने एवं खाद बनाने में प्रयोग किया जा रहा है. टीम ने शहर के अलग-अलग चौराहों पर लगाए गए कैमरों से स्वत चालान की प्रक्रिया को भी जाना. विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों से कमांड कंट्रोल सेंटर में स्थित वीडियो वॉल से की जा रही निगरानी के बारे में भी जानकारी ली.

शहर के अलग-अलग हिस्सों में घूमने के बाद छत्तीसगढ़ की टीम सेक्टर-94 स्थित आईएसटीएमएस पहुंची. यहां पर उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण, डोर टू डोर कूड़ा एकत्रीकरण की लाइव ट्रैकिंग, स्वच्छताकर्मियों की उपस्थिति, मैकेनिकल स्वीपिंग की लाइव ट्रैकिंग के काम को देखा. सफाई व्यवस्था का सिस्टम जानने के बाद उन्होंने यहां के मॉडल की प्रशंसा की. इसको भिलाई नगर निगम में भी लागू करने की बात कही.

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story