Samachar Nama
×

Noida  देश की सबसे बड़ी परीक्षा में नोएडा और ग्रेनो ने परचम लहराया
 

Allahbad इंटर में गणित से दोगुने छात्र देंगे बायो की परीक्षा, यूपी बोर्ड इंटर मीडिएट में 1,25,309 छात्र-छात्राएं ही पढ़ रहे हैं संस्कृत, इससे कहीं अधिक 23,60,332 बच्चों ने अंग्रेजी ली

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   नोएडा के सेक्टर-39 निवासी गौरी प्रभात ने तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया 47वीं रैंक हासिल की. उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई सरदार पटेल विद्यालय लोदी इस्टेट नई दिल्ली से की. उन्होंने दसवीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में 97.75 प्रतिशत अंक हासिल किए.
गौरी प्रभात ने इसके बाद दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स की पढ़ाई की. वर्ष 2018 में स्नातक पास करने के साथ ही उन्होंने कॉलेज और विश्वविद्यालय में टॉप किया. गौरी के पिता डॉ. प्रभात कुमार रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. वह मेरठ कमिश्नर भी रह चुके हैं. पिता वर्ष 1985 में यूपीएससी परीक्षा में टॉपर रहे थे. मां हिमालनी कश्यप रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी हैं. गौरी बताती हैं कि एमए इकोनॉमिक्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.
महिमा तनाव मुक्त रहकर पढ़ीं

लोनी के शकलपुरा गांव की महिमा कसाना का लक्ष्य बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनना था. इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और देशभर में 141वें स्थान पर रहीं. महिमा के पिता कृष्णपाल कसाना नोएडा सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में अध्यापक हैं.
मां गीता आर्य फरीदाबाद के सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं. महिमा ने बताया कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से बीए इकोनोमिक्स आनर्स किया, जबकि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से इकोनोमिक्स में ही एमए किया है. वह कई वर्षों से यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. रोजाना 8- 10 घंटे तक पढ़ाई करती थीं. महिमा के अनुसार, उन्होंने हमेशा तनावमुक्त रहकर पढ़ाई की. इसी से उन्हें सफलता मिली.


नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story