Samachar Nama
×

Noida  आपात स्थिति में तकनीक के छात्रों की मदद लेगा प्रशासन
 

Noida  आपात स्थिति में तकनीक के छात्रों की मदद लेगा प्रशासन


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विद्युत कर्मियों के प्रस्तावित हड़ताल को देखते हुए जरूरत पड़ने पर तकनीक के छात्रों की मदद लेने के निर्देश दिए हैं.  हुई बैठक में उन्होंने आईटीआई और पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्यों से उनके यहां पढ़ने वाले छात्रों की सूची मांगी है.
जिला सेवायोजन अधिकारी को भी विद्युत कार्य से संबंधित जानकारी रखने वाले युवकों की सूची बनाने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने इसके साथ ही कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मियों के लीडरों को चिन्हित कर लिया जाए और उन पर विशेष ध्यान रखा जाए. आउटसोर्सिंग कंपनियों के निदेशकों से वार्ता कर सुनिश्चित कर लिया जाए कि सांकेतिक हड़ताल के दौरान वह जनपद में ही प्रवास करें. निगम अधिकारियों को जिले में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने और नोडल अधिकारी नामित करने को भी कहा. जिन संविदा विद्युत कर्मियों के द्वारा हड़ताल में भाग नहीं लिया जा रहा, उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए. समीक्षा बैठक में डीसीपी सेंट्रल राम बदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप उपस्थित रहे.

संवेदनशील प्रतिष्ठानों की आपूर्ति पर विशेष ध्यान
विद्युत विभाग के अधिकारों को यह भी निर्देश दिए गए कि जनपद के संवेदनशील प्रतिष्ठानों जैसे अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, मेट्रो आदि में सांकेतिक हड़ताल के दौरान विद्युत आपूर्ति प्रभावित न हो. इन स्थानों की सप्लाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए.


नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story