Samachar Nama
×

Noida  आरोपी महंत का एक माह बाद भी नहीं लगा सुराग

Jodhpur  वार्ड नंबर 27 के 70 सीसीटीवी कैमरे बंद : पुलिस ने गड़बड़ी की फुटेज देखने डीवीआर लिया था, लेकिन वापस नहीं किया

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गंगनहर घाट परिसर में महिला चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले महंत को मुरादनगर पुलिस एक माह बाद भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है. महंत के मोबाइल को डाटा रिकवर कराने के लिए लैब नहीं भेजा गया है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस महंत को गिरफ्तार करने में गंभीर नहीं है.

बता दें कि 21 मई को एक महिला अपनी 14 साल की पुत्री के साथ गंगनहर घाट परिसर में लगे महिला चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी. इसी बीच दौरान महिला की नजर सीसीटीवी कैमरे की ओर पड़ी. सीसीटीवी कैमरे महंत के मोबाइल से कनेक्ट थे. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने महंत का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच शुरू की. महंत के मोबाइल में 320 वीडियो मिले. मोबाइल से सिर्फ तीन दिन का डाटा ही मिल सका.

पुलिस ने मोबाइल को जांच के लिए लैब भेजने की बात कहीं थी, लेकिन अब तक मोबाइल का डाटा रिवकर नहीं कर सकी है. डीसीपी ग्रामीण ने महंत को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की तीन टीमों को गठन किया था. पुलिस ने कई शहरों में दबिश दी, लेकिन अब तक महंत का कुछ पता नहीं चला है.

 

सरकारी इमारत से पंखे चुराने वाले धरे

डासना स्थित समाज कल्याण की सरकारी इमारत से 23  की रात दो चोरों ने सात एग्जॉस्ट पंखे चोरी कर लिए. वेव सिटी पुलिस ने दोनों चोर को गिरफ्तार कर पंखे बरामद कर लिए हैं.

एसीपी वेव सिटी पूनम मिश्रा ने बताया कि पकड़े गए चोर दादरी के रहने वाले इमरान और नगर कोतवाली निवासी अरमान है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि यह दिन में चादर बेचने का काम करते हैं. दिन में फेरी लगाकर रेकी करते हैं और मौका देखकर रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. 23  को उन्होंने डासना में एक इमारत से सात पंखे खोलकर चोरी किए. वहां से जाते समय पुलिस आ गई तो वह यहां से भागकर पास में कंपोजिट विद्यालय में पहुंच गए और वहां पंखे छिपाकर भाग गए. अब उन्हें लेने गए तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags