
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए पहले दिन पांच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराए. प्रवेश पोर्टल पर छात्र कॉलेज या कैंपस में कोर्सवार सीटें और पंजीकरण की स्थिति देख सकते हैं.
से 2023 से पहले उत्तीर्ण विभिन्न बोर्ड और इस वर्ष यूपी, सीबीएसई, आईएससी के अलावा अन्य राज्य बोर्ड के सफल विद्यार्थी ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 2023 में सीबीएसई, आईएससी, यूपी बोर्ड में पास विद्यार्थी को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. इन तीनों ही बोर्ड से इस साल पास विद्यार्थियों का डाटा प्रक्रिया में है. डाटा मिलते ही छात्र पंजीकरण करा सकेंगे. छात्रों के मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन और मेरिट से संबंधित जो भी मैसेज पहुंचेंगे वे सीसीएसयू के नाम से जाएंगे. जिस तरह बैंक से मैसेज आते हैं, वैसे छात्रों को ’सीसीएसयू-यूपी’ नाम से मैसेज मिलेगा.
इंटर कॉलेज में वाटर कूलर लगाया
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो द्वारा अमीचंद इंटर कॉलेज कासना में पढ़ रहे छात्रों के लिए स्वच्छ और शीतल जल हेतु वाटर कूलर लगाया गया. क्लब अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य अशोक द्विवेदी ने बच्चों को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर लगवाने का आग्रह किया था. रोटरी डिस्ट्रिक्ट असिस्टेंट गवर्नर केके शर्मा ने कूलर को छात्रों को समर्पित किया.
नोएडा न्यूज़ डेस्क