Samachar Nama
×

Noida  बास्केटबॉल में जामिया यूनिवर्सिटी ने पंजाब विश्वविद्यालय को हराया
 

Haridwar रेड आर्मी ने जीता बास्केटबॉल टूर्नामेंट , सीएम ने नवाजा


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तीसरे संस्करण में  कबड्डी और बास्केटबॉल के मुकाबले खेले गए. बास्केटबॉल में नई दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने पंजाब विश्वविद्यालय 86-66 अंक के अंतर से हराया.  कबड्डी और बास्केटबॉल के मुकाबले खेले जाएंगे.
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में खेले जा रहे हैं. गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के इनडोर परिसर में बास्केटबॉल के बालिका वर्ग में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और सर्मिस्ट यूनिवर्सिटी चेन्नई की टीम के बीच मुकाबला हुआ. इसमें गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी की टीम ने 73-69 अंक से जीत दर्ज की. दूसरा मैच लक्ष्मी बाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑ़फ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर और महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी केरला के बीच हुआ. महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी करेला की टीम ने 63-53 अंक के अंतर से जीत दर्ज की.
बालिका वर्ग में तीसरा मुकाबला बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब के बीच हुआ. इसमें लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को 84-56 अंक से हरा दिया. चौथा मैच यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास और स्वर्णिम गुजरात स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के बीच हुआ. यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास की टीम ने 87-68 अंक से जीत दर्ज की. सभी विजयी टीमें अगले राउंड में पहुंच गईं.

बालक वर्ग में रही कांटे की टक्कर बास्केटबॉल के बालक वर्ग में पहला मैच जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली और पंजाब यूनिवर्सिटी के बीच हुआ. इसमें जामिया की टीम ने 86-68 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. दूसरा मैच हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी और पटियाला की पंजाब यूनिवर्सिटी के बीच हुआ. इस लीग मुकाबले में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की टीम ने 95-86 अंक से जीत दर्ज की है. कुरुक्षेत्र की टीम के खिलाड़ी योगेश ने सर्वाधिक 29 अंक टीम की झोली में डाले.


नोएडा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story