Samachar Nama
×

Noida  एनसीआर से बाइक चुराकर एटा में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Durg  अंतरजिला बाइक चोर गिरोह पकड़ाया, तीन आरोपियों में एक नाबालिग

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने  वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल एक बीबीए के छात्र समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके एक नाबालिग साथी को भी अभिरक्षा में लिया गया है. यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर से बाइक चोरी कर एटा में बेचता था.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस की टीम ने की रात बराही मंदिर के पास पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान गौरव निवासी पंजाब वर्तमान पता ग्राम देवला, राजा निवासी जिला सम्भल, वर्तमान पता ग्राम देवला, अरविन्द चौहान निवासी ग्राम नंद गांव एटा, वर्तमान पता लखनावली मोड़ कस्बा व थाना सूरजपुर, आशीष निवासी ग्राम शीतलपुर जिला सारन बिहार, वर्तमान पता ग्राम तिलपता, सिवान उर्फ लख्खा निवासी ग्राम ककेडी हरदोई वर्तमान निवासी थाना सूरजपुर के रूप में हुई. इनकी उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच है. गिरोह का सरगना आदित्य, कृष्णा, शिवम उर्फ टीटी अभी फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइक, तीन ठेली और पांच चाकू बरामद की है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस चोरी की बाइक खरीदने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही.

छह महीने पहले गैंग में शामिल हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी करीब छह महीने पहले गैंग में शामिल हुए. इन पर कोई पुराना मुकदमा भी दर्ज नहीं है. इन्होंने करीब 20 बाइक चोरी करना स्वीकार किया है. सरगना आदित्य बाइक चोरी की कई वारदात कर चुका है.

खंडहर जैसी जगह में ठिकाना बनाया पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने चुराए गए वाहनों को इकह्वा करने के लिए खंडहर जैसी जगह में ठिकाना बना रखा था. इसके बाद यहां से मौका पाकर बाइक एटा पहुंचाते थे. वहां देहात क्षेत्र में लोगों को सस्ते दाम पर बाइक बेची जाती थी. अब तक की जांच में सेकंड हैंड वाहन बेचने वालों या किसी गैंग को बाइक बेचने की बात सामने नहीं आई. पुलिस इनसे अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story