Samachar Nama
×

Noida  ईस्टर्न पेरिफेरल पर मेरठ के चार लोगों की मौत

Faizabad दो बाइकों की भिड़ंत में छात्रा की मौत

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर  की रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह हादसा कैंटर का टायर फटने से सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने के दौरान हुआ. लोग बैंड-बाजा बजाने का काम करते थे.

एक बैंड पार्टी में काम करने वाले मेरठ के रहने वाले 30 लोग एक कैंटर में सवार होकर हापुड़ से फरीदाबाद पंखा मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे.  देर रात ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में कैंटर का टायर फट गया. इस बीच तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया. हादसे में कैंटर सवार 38 वर्षीय अर्जुन निवासी ग्राम कीनापुर, जिला मेरठ, 50 वर्षीय सोमपाल निवासी महलवाला थाना किठौर जिला मेरठ, 35 वर्षीय राजू निवासी गांव महलवाला, जिला मेरठ और 40 वर्षीय निवासी गांव आलमपुर, जिला मेरठ की मौत हो गई.

मची चीख-पुकार : हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. दनकौर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचवाया. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड करवाया गया. ये लोग हुए घायल : हादसे में अरुण, राजा, रोहित, सरफराज, मन्नू, सोनू, नफीस, मोहसीन, आमिर, सरफराज, नोशाद, अजमल, रसीद, शहजाद, मुबारक, शान, इकरार, साजिद, सुनील, जैसल, सलमान, जानू और संजय समेत 26 लोग घायल हुए हैं.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टायर पंक्चर होने के बाद खड़े ट्रक से कैंटर टकरा गया. कैंटर में सवार चार लोगों की मौत हुई है, जबकि 26 घायल हैं.

-अशोक कुमार, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags