
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क श्रीश्री सिद्धि काली माता आश्रम में काली पूजनोत्सव के अंतिम दिन फैंसीड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने पुलिस, सैनिक, परी, श्रीराम, हनुमान, दुर्गा, लक्ष्मी, काली और रामकृष्ण परमहंस आदि महापुरुषों का रूप धारण किया.
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश निष्ठा रावत, सूर्यांश पाठक, रुद्र बनर्जी और रुद्रांश शिव दत्त ने प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से उपहार दिया गया. निर्णायक आराधना चक्रवर्ती एवं कृष्णा आचार्य रही. संचालन इशिता आचार्य और निधि समृद्धि ने किया. मुख्य अतिथि किशोर न्याय बोर्ड की अध्यक्ष आरती सेठ और विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता गौतमी लालवानी थी. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष काशीनाथ मुखर्जी,अनुपम मुखर्जी, विनीता मुखर्जी, काजल मुखर्जी, सौरभ दास,सत्यनारायण, श्यामली चटर्जी और रतन चटर्जी मौजदू रहे.
महालक्ष्मी यज्ञ में समृद्धि की कामना की
युवा अग्रवाल सम्मेलन की ओर से श्रीअग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज टाउनहाल के प्रांगण में चल रहे पांच दिनी महालक्ष्मी पूजनोत्सव के तीसरे दिन सुंदरकांड का पाठ हुआ. श्रीकाशी अग्रवाल समाज के सभापति ने सर्वप्रथम पंच प्रतिमाओं-श्रीगणेश, सरस्वती, महालक्ष्मी, माता काली एवं महाबली हनुमान का समाज की सुख-समृद्धि एवं लोक कल्याण के लिए पूजन किया.
21 जोड़ों ने परिवार एवं समाज की सुख, समृद्धि के लिए महालक्ष्मी श्रीयंत्र का विधि पूर्वक पूजन किया. विकास महाराज ने रात्रि में अरणी मंथन से अग्नि प्रज्ज्वलित कर श्रीमहालक्ष्मी महायज्ञ कराया. संस्था के अध्यक्ष अजय कृष्ण अग्रवाल ने बताया कि को श्रीमहालक्ष्मी का पुष्प शृंगार एवं अन्नकूट पूजा के बाद कलश विसर्जन होगा. संचालन सलिल अग्रवाल एवं संयोजन दिव्य विभव बंसल, आमोद ने किया.
नोएडा न्यूज़ डेस्क