Samachar Nama
×

Noida  -ग्रेनो वेस्ट मेट्रो रूट पर 11 स्टेशन बनाए जाएंगे,मेट्रो लाइन पर ये स्टेशन प्रस्तावित

 Republic Day 2024 गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो में मिलेगा फ्री यात्रा का मौका जल्दी उठें लाभ
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नोएडा से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 तक जाने वाली मेट्रो लाइन पर अब 11 स्टेशन बनाए जाएंगे. पहले नौ स्टेशन बनने प्रस्तावित थे. इस नए रूट की डीपीआर -डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट-डीएमआरसी ने तैयार कर एनएमआरसी को सौंप दी है. एनएमआरसी के अधिकारियों ने इसका अध्ययन शुरू कर दिया है. जल्द ही बोर्ड बैठक में इस डीपीआर को मंजूरी दी जाएगी.


अभी एनएमआरसी सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन कर रहा है. बीते पांच-छह साल से इस लाइन को ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक ले जाने की तैयारी चल रही है. पहले इस रूट की तैयार की गई डीपीआर के मुताबिक सेक्टर-51 से यह मेट्रो लाइन शुरू होकर सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर के सामने से सीधे 130 मीटर रोड होते हुए ग्रेटर नोएडा तक जाती. लेकिन सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से दिल्ली से आ रही ब्लू लाइन के सेक्टर-52 से सीधी कनेक्विटी नहीं हो पाई. ऐसे में एनएमआरसी व नोएडा प्राधिकरण के निर्देश पर डीएमआरसी ने नए रूट की डीपीआर तैयार की है. इसके तहत मेट्रो सेक्टर-51 स्टेशन से सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर की तरफ न जाकर सीधे सेक्टर-61 की तरफ जाएगी. यहां से ब्लू लाइन के सेक्टर-61 स्टेशन से इसको प्लेटफार्म के जरिए जोड़ा जाएगा. इसके बाद यह मेट्रो लाइन फेज तीन कोतवाली, सेक्टर-71 कैलाश अस्पताल के सामने से होते हुए सेक्टर-121 क्लियो काउंटी के सामने निकलेगी. इसके बाद पुराने रूट पर पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के पास जुड़ जाएगी. इसके बाद पहले से प्रस्तावित रूट पर ही मेट्रो ग्रेटर नोएडा तक ले जाई जाएगी. एनएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि डीएमआरसी की तरफ से दी गई डीपीआर का अध्ययन किया जा रहा है. जल्द ही इसको एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में मंजूरी दी जाएगी. इसके लिए  सप्ताह से दस दिन के अंदर बोर्ड बैठक कराने की तैयारी है. इसके बाद नोएडा-ग्रेनो प्राधिरकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी दिलाकर यूपी सरकार का भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि पहले जिस रूट को एनएमआरसी व यूपी सरकार ने मंजूरी दी थी उसको केंद्र सरकार ने नकार दिया था. इसकी वजह से नए रूट की डीपीआर तैयार करनी पड़ी. पहले सेक्टर-51 से सेक्टर-72 बाबा बालकनाथ मंदिर की तरफ मेट्रो जाती लेकिन अब सेक्टर-61 से होकर जाएगी. इसकी वजह यह है कि सेक्टर-51 स्टेशन की ब्लू लाइन के सेक्टर-52 से सीधी कनेक्टिविटी नहीं है.


नोएडा न्यूज़ डेस्क
 

Share this story