बिहार न्यूज़ डेस्क रेफरल अस्पताल में की रात सिमरी निवासी सतन पासवान की पत्नी राधा देवी (62) की इलाज के दौरान मौत हो गई.इससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
राधा देवी के बेटे डिहुली इसहाक पंचायत के वार्ड एक के सदस्य अनिल पासवान और सुनील पासवान ने बताया कि मां लंबे समय से बीमार चल रही थी.दो बार उसे सकरा अस्पताल लाया गया, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर खोलने में स्वास्थ्यकर्मियों ने करीब एक घंटा लगा दिया.तब तक स्थिति काफी खराब हो गई.उसके बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.अस्पताल के गेट पर पहुंचते ही मौत हो गई.सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल और पूर्व प्रमुख अनिल राम ने फोन पर वार्ड सदस्य को समझाकर मामले को शांत कराया.परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया.इधर, बीसीएम सह प्रभारी हेल्थ मैनेजर मिथिलेश कुमार ने बताया कि रोगी को ऑक्सीजन लगवाया था.मरीज को रेफर कर दिया गया था.परिजन ले जाने में देरी कर दी, जिस कारण मौत हो गई है।
शिविर में पशुओं की जांच कर दी गई दवा
मकसूदपुर पंचायत में को पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया.इस दौरान डॉ. केपी चंद्र के नेतृत्व में चिकित्सकों ने कृमि नाशक, डायरिया, भूख लगने और 25 पशुओं में बांझपन का इलाज किया.साथ ही 12 प्रकार की दवा का वितरण किया.शिविर में करीब 172 पशुपालकों ने हिस्सा लिया.इस मौके पर मुखिया वरुण कुमार, डॉ. सुमन कुमार, सीताशरण राय और चुनमुन चौधरी मौजूद रहे।
नालंदा न्यूज़ डेस्क