Samachar Nama
×

Nalnda सफल चुनाव कराने में सेक्टर पदाधिकारियों की भूमिका अहम

Chandigarh लोकसभा चुनाव में 95 लाख तक खर्च कर पाएंगे
 

बिहार न्यूज़ डेस्क सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर  388 सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर डीएम ने कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारियों की बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी है. सभी सेक्टर पदाधिकारी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें और बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें.


प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर पदाधिकारियों को चुनाव पूर्व, मतदान की पूर्व संध्या एवं मतदान के दिन किन-किन बातों का ध्यान रखना है, इसकी जानकारी दी गई. डीएम ने कहा कि बेसिक कार्य बूथ पर मूलभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन कर लेना होगा. अपर समाहर्ता सह रिटर्निंग अफसर संजीव कुमार ने भी विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही चुनाव प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और शिकायत प्रबंधन, आदर्श आचार संहिता, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम-वीवी पैट की कार्यप्रणाली, समन्वय सहित चुनाव के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं से सेक्टर पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. मौके पर एडीएम सह ईआरओ संजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, डीपीआरओ दिनेश कुमार, अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सृष्टि प्रिय व डीआरसीसी प्रबंधक मनोज कुमार भी मौजूद थे.
बखरी में रविदास महायज्ञ 23  से
बखरी चौक स्थित संत रविदास मंदिर के प्रांगण में  महासंघ की बैठक हुई, से तक रविदास महायज्ञ के आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गयी. महासंघ के प्रदेश महासचिव जय मंगल राम ने कहा कि धुन के कीर्तन का आयोजन होगा और कलश यात्रा निकाली जाएगी. 10  से प्रचार रथ प्रखंडो में घुमाया जाएगा. आयोजन में कथा वाचक कृपाल सिंह पंजाब से आ रहे हैं. बैठक में रंजीत कुमार राम, संजय छायाकार, चंदेश्वर राम, जय नारायण आदि थे.

नालंदा  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story