Samachar Nama
×

Nalanda पड़ाव पोखर में दो घरों से 10 लाख की चोरी

Nainital जज फार्म में सेवानिवृत्त एसडीएम के घर से लाखों के जेवरात चोरी, शटर का ताला तोड़कर घर में घुसे चोर, नगदी और जेवर का बक्सा ले उड़े

बिहार न्यूज़ डेस्क  पड़ाव पोखर लेन नंबर एक में चोरों ने शिक्षक व व्यवसायी के घर को निशाना बनाया. शिक्षक रोहित कुमार के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, जेवरात, बर्तन सहित सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली. वहीं, व्यवसायी रवि रंजन के घर से चोरों ने 1.55 लाख नकद सहित तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.

गृहस्वामियों ने काजी मोहम्मदपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. शिक्षक ने पुलिस को बताया कि वह मूलरूप से औराई के शाही मीनापुर गांव के निवासी हैं. यहां उनका अपना मकान है. घर में ताला बंदकर वे परिवार सहित  को पैतृक गांव गए थे.  सुबह नौकरानी ने कॉल कर चोरी की जानकारी दी. घर से चोरों ने 35 हजार नकद, जेवरात, सहित सात लाख की संपत्ति चोरी कर ली है. बता दें कि शिक्षक मृत प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही का चचेरा भाई है.

नींद खुलने पर व्यवसायी के बेटे को दी हत्या की धमकी शिक्षक के घर से कुछ दूरी पर चोरों ने मोबिल व्यवसायी रवि रंजन के घर को निशाना बनाया. चोरों ने घर से 1.55 लाख नकद, एक टैब, सहित तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. व्यवसायी के बेटे ने पुलिस को बताया कि चोरी के दौरान उसकी नींद खुल गई थी. यह देख चोर ने चाकू से गला रेतने की धमकी दे सोने को कहा. वहीं, जांच को पहुंची पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. आरोप था कि पुलिस गश्ती को गली में नहीं आती है. थानेदार मनोज कुमार साह ने बताया कि घरों के पीछे पैरों के निशान मिले हैं. नौकरानी व अन्य की भूमिका की जांच की जा रही है.

घर में अकेली किशोरी के साथ गैंगरेप का प्रयास

अहियापुर थाना के एक गांव में घर में अकेली रह रही किशोरी के साथ कुछ लोगों ने मिलकर गैंगरेप का प्रयास किया. किशोरी के शोर मचाने पर पहुंचे परिजनों की मदद से उसे बचाया गया. घटना को लेकर किशोरी ने एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें दो लोगों को आरोपित किया है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि एफआईआर कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story