Nalnda शहर के निचले हिस्से के मोहल्लों में जलजमाव से राहगीर परेशान, शहर में जलभराव से निपटने के लिए ड्रेनेज और नालों पर तेजी से हो रहा काम

बिहार न्यूज़ डेस्क शहर को सुंदर, स्वच्छ व जलभराव से मुक्ति के लिए नाला व सड़क निर्माण पर काफी ध्यान दिया जा रहा है इसके लिए हाल ही में सामान्य बोर्ड की बैठक में दो करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गयी है जलभराव से निपटने के लिए ड्रेनेज व नालों पर काफी तेजी से काम हो रहा है नालों की सफाई के लिए सफाईकर्मियों की संख्या 825 से बढ़कर 1050 हो चुकी है
बरसात के पहले शहर के सभी नालों की सफाई हो रही है बावजूद कई मोहल्लों के नीचले इलाकों में गंदा पानी जमा रहता है नगर निगम के वार्ड पार्षद से लेकर मेयर व अधिकारी शहर को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं इस बार नीचले इलाके में जमे पानी को भी बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है वार्ड पार्षद भी अपने-अपने मोहल्ले से पानी की निकासी के लिए योजनाओं दे रहे हैं इस पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा इसके लिए कई वार्ड पार्षदों ने नयी योजनाएं भी बोर्ड को दी है
वार्ड नंबर 26 की पार्षद रीना महतो पोस्ट ऑफिस चौमोड़ से मोडल स्कूल, भैंसासुर चौक, टिकुली पर होते हुए रहुई रोड में बने नाले से मिलाने के लिए एक बड़ा नाला बनवाने के लिए प्रयासरत हैं इसके बनने से वार्ड नंबर 26 के साथ ही 16, 24, 25, 34 समेत कई वार्डों का पानी इससे आसानी से निकल सकेगा इसके लिए उन्होंने मेयर व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ के सामने अपना प्रपोजल रखा है लगभग ढाई किलोमीटर लंबा नाला बनने से शहर के मध्य भाग में बने मोहल्लों का जलजमाव खत्म हो जाएगा
वार्ड नंबर 34 की पार्षद आरती कुमारी ने बताया कि हाजीपुर मोहल्ला में गत 10 सालों से जलजमाव होता है इस बार एक हजार फीट लंबा नया बड़ा नाला बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं इसके अलावा अन्य दो छोटे नाले भी बनाएंगे हाजीपुर में इस बार जलजमाव नहीं होगा इन तीनों योजनाओं पर लगभग 25 लाख खर्च होंगे इसके बनने से चौखंडीपर, पंडित गली, कंटाही पर समेत आस-पास के मोहल्ले से आसानी से पानी निकल सकेंगे
वार्ड नंबर 30 की पार्षद सीमा गुप्ता ने बताया कि कुमार सिनेमा से होते हुए गुरुकृपा के आगे तक नाला का निर्माण जल्द शुरू करवाएंगे इसके लिए 25 लाख की योजना स्वीकृत हो चुकी है तब तक जलजमाव से निजात के लिए इस नाले की सफाई करायी जा रही है इस बाद पक्का नाला बनने के बाद से ढंका भी जाएगा वार्ड नंबर 20 की पार्षद नेहा शर्मा ने बताया कि सैनिक कॉलोनी में जमा पानी की निकासी के लिए कई बार बोर्ड में आवाज उठा चुकी हूं लोगों को हर हाल में जलभराव से निजात दिलाउंगी जमा पानी को मुख्य ड्रेनेज या कहीं अन्य जगहों पर निकालने का प्रयास किया जा रहा है
नालंदा न्यूज़ डेस्क