Samachar Nama
×

Nalnda रेलवे सुविधा फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर नई मेमू ट्रेन की हुई शुरुआत
 

भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे का उपक्रम आईआरसीटीसी धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए देखो अपना देश डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन श्री रामायण यात्रा चलाने जा रही है। यह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली के सफदर जंग रेलवे स्टेशन से 7 नवंबर को प्रारंभ होगी तथा पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण व दर्शन कराएगी। पूर्व में भी यह यात्रा आयोजित की गई थी, जिसमें केवल स्लीपर श्रेणी से ही यात्रा सुविधा उपलब्ध थी। अब पहली बार आधुनिक साज सज्जा के साथ तैयार वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन इस अनूठी यात्रा के लिए चलाई जा रही है। पूरी यात्रा में कुल 17 दिन लगेंगे। यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर व नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा।  अयोध्या से रवाना होकर यह ट्रेन सीतामढ़ी जाएगी, जहां जानकी जन्म स्थान वह नेपाल के जनकपुर स्थित राम जानकी मंदिर का दर्शन प्राप्त किया जा सकेगा। ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा, जहां से पर्यटक बसों द्वारा काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर व चित्रकूट की यात्रा करेंगे। इस दौरान काशी प्रयाग व चित्रकूट में रात्रि विश्राम होगा। चित्रकूट से चलकर यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी, जहां पंचवटी व त्रयंबकेश्वर मंदिर का भ्रमण किया जा सकेगा। नासिक के पश्चात प्राचीन किष्किंधा नगरी हंपी इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान जन्म स्थल व अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक व विरासत मंदिरों का दर्शन कराया जाएगा।  इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव रामेश्वरम होगा। रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर व धनुष कोटी का दर्शन लाभ प्राप्त होगा। रामेश्वरम से चलकर यह ट्रेन 17वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन द्वारा लगभग 7500 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस पूर्णतया वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार व यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक एवं स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे।

बिहार न्यूज़ डेस्क फतुहा स्टेशन पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर मेमू ट्रेन का परिचालन की शुरुआत की यात्रियों की सुविधा में बढ़ोत्तरी में एक कड़ी और जोड़ते हुए फतुहा-हिलसा-फतुहा मेमू पैसेन्जर स्पेशल (गाड़ी संख्या-03238/03237) का शुभारंभ किया गया

अपने संबोधन में रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस रेलगाड़ी का परिचालन रेलवे द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का मात्रएक उदाहरण है अमृत भारत योजना के तहत बख्तियारपुर व फतुहा स्टेशनों का चयन किया गया है वहां प्लेटफार्म का चौड़ीकरण, एफओबी (फुटओवर ब्रिज) का निर्माण, स्टेशन भवन का उन्नयन, नया पार्किंग स्थल का चयन व अन्य यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा
सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि अब कोरोना खत्म हो गया है कोरोना के दौरान बंद की गयी गाड़ियों का परिचालन पुन शुरू किया जाना चाहिए गाड़ी संख्या में लगे जीरो (0) को हटाकर सामान्य भाड़ा लागू किया जाए उद्घाटित ट्रेन को इस्लामपुर तक चलायी जानी चाहिए मौके पर दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा), एके चंदन व अन्य अधिकारी-कर्मी सहित यात्री व आम लोग मौजूद थे
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि आज जो बिहार और देश में रेल का विकास दिख रहा है, पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार की देन है उनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही बड़ी-बड़ी रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दी थी उनकी सोच का ही नतीजा है कि हरनौत में रेल कोच कारखाना बना ज्वाइंट लॉकिंग सिस्टम लागू करवाया था इससे दुर्घटनाएं बहुत कम हुई हैं कई ट्रेनों का ठहराव और सबसे अहम कोरोना काल में बढ़े हुए रेल किराया को कम करना है पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए कहा कि यह ट्रेन इस्लामपुर तक चलनी चाहिए

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story