Samachar Nama
×

Nalnda टैक्स नहीं देने वालों पर होगी प्राथमिकी

Jamshedpur गलत तरीके से निकाले गये लाखों रुपये : राज्यपाल के निर्देश पर रांची रेड क्रॉस चेयरमैन समेत छह पर प्राथमिकी दर्ज
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  कमाते है खूब पर करते हैं टैक्स की चोरी. शहर के मैरेज हॉल संचालकों पर यह स्लोगन एकदम सही बैठता है. लाखों की कमाई करने वाले मैरेज हॉल के संचालकों को नोटिस देकर टैक्स भरने की चेतावनी नगर निगम द्वारा दी जा रही है.
टैक्स नहीं भरने वाले संचालकों पर इसके बाद एफआईआर करायी जायेगी. नगर निगम की माने तो शहर में 0 से अधिक मैरेज है. कुछ मैरेज हॉल तो वार्ड पार्षद व पूर्व पार्षदों के भी हैं. ऐसे लोग निगम के सफाईकर्मियों का इस्तेमाल मैरेज हॉल में कर रहे हैं.
नगर निगम द्वारा देय सुविधाओं का खुल्लम-खुल्ला उपयोग कर रहे हैं. लोगों की माने तो शादी समेत अन्य समारोह में एक दिन की बुकिंग पर एक से लेकर तीन लाख रुपये तक मैरेज हॉल संचालक किराया लेते है. खाना का पैसा भी प्लेट के हिसाब से अलग से जोड़ा जाता है. नगर आयुक्त तरनजोत सिंह ने सभी टैक्स कलेक्टरों को आदेश दिया है कि मैरेज हॉल, मीटिंग हॉल, हॉल बनाकर व्यवसाय करने वाले संस्थाओं को चिन्हित कर नोटिस के बाद राजस्व की वसूली करने का आदेश दिया है. खटाल संचालकों पर भी जुर्माना करने की तैयारी नगर निगम द्वारा की जा रही है. अधिकतर खटाल संचालकों द्वारा नालियों में गोबर बहा दिया जा रहा है. इससे नालियां जाम हो जाया करती है. वातावरण पर भी इसका असर पड़ रहा है.
नगर निगम द्वारा दो हजार से  हजार रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है.

मवेशी पालकों से वसूला जायेगा जुर्माना
शहर की सड़कों पर मवेशियों को खुला छोड़ने वाले पशुपालकों से जुर्माना वसूल किया जायेगा. आवारा मवेशियों को पकड़कर नगर निगम द्वारा गौरक्षणी को सौंप दिया जायेगा. जानवरों को छुड़ाने के लिए आने पर पशुपालकों को पांच हजार रुपये का दंड लगाया जायेगा. साथ ही मवेशियों के चारा का पैसा भी उनसे लिया जायेगा.
यूथ एंड ईको क्लब ने चलाया सफाई अभियान
रहुई प्रखंड के सोसंदी स्कूल के यूथ एंड ईको क्लब की टीम लीडर मुस्कान कुमारी की देख-रेख में स्कूल के पोषक क्षेत्र वार्ड नंबर-3 में सफाई अभियान चलाया गया.
एचएम मो. निशात आलम ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने निर्णय लिया है कि पोषक क्षेत्र में सप्ताह में कम से कम एक दिन अंतिम घंटी में सफाई अभियान चलाया जाए. ताकि, कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जा सके. क्लब की सेकेंड लीडर शिवानी कुमारी ने बताया कि यूथ एंड ईको क्लब के सभी सदस्यों के लिए एक विशेष तरह का ड्रेस कोड है. पहला हफ्ते में सफाई अभियान तो दूसरे हफ्ते में एक दिन पोषक क्षेत्र में पौधरोपण कराया जाएगा. ताकि, पर्यावरण को संतुलित रखी जा सके.
सफाई अभियान में क्लब के टीम लीडर अनुराग कुमार, अविनाश कुमार, नोडल शिक्षक विष्णु देवल, जीवन चौबे, पंकज कुमार, सोनम कुमारी, अवधेश कुमार, कीर्ति राज व अन्य मौजूद थे.

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags