Samachar Nama
×

Nalnda सेक्सटॉर्शन गिरोह ने शिक्षक से वसूले 1 लाख, शिकायत दर्ज

Bilaspur  रात ढाई बजे तक चलता रहा पुलिस व परिजनों के बीच मान मनौव्वल का दौर, दोनों पक्षों ने की शिकायत
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  सदर थाना इलाके के  शिक्षक को सेक्सटॉर्शन गिरोह ने अपना शिकार बनाया. रुपये लेने के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर गिरफ्तारी का भय दिखाया. भय से शिक्षक ने अपने  अलग-अलग खातों से यूपीआई के माध्यम से बदमाशों को  लाख रुपये भेज दिया.
इसके बाद भी गिरोह का डिमांड कम नहीं हुआ तो शिक्षक ने करीबी स्तों से घटना शेयर की. अब शिक्षक ने सदर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. शिक्षक ने पुलिस को बताया है कि इंस्टाग्राम पर  लड़की का फ्रेंड रिक्वेस्ट आया था. उसने उसे स्त बना लिया. इसके बाद अश्लील चैटिंग शुरू कर दी. वह कुछ समझ पाता तब तक वीडियो कॉल आ गई. शिक्षक ने वीडियो कॉल रिसीव किया तो दूसरी तरफ  न्यूड युवती थी. उसके साथ वीडियो चैटिंग का शातिरों ने स्क्रीन शॉट बना लिया. उसे वायरल करने की धमकी देकर  लाख रुपये मांगने लगे.  लाख वसूलने के बाद फिर डेढ़ लाख का डिमांड किया जाने लगा. अपर थानेदार ने बताया कि छानबीन की जा रही है.

बीबीए का छात्र था नदी में कूदा युवक निकला
अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर पुल से नदी में कूदने वाले युवक के शव की पहचान  भगवानपुर के प्रभात नगर निवासी स्नेहल राज (23) के रूप में हुई. स्नेहल हाजीपुर स्थित  कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था. वह करजा थाना के रसूलपुर गांव निवासी निजी दवा कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर संजय कुमार का इकलौता पुत्र था. उससे छोटी बहन दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. संजय ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि  सुबह करीब आठ बजे स्नेहल घर से नदी में नहाने की बात कहकर निकला था.
उसने अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ दिया था. जब वह पहर तक नहीं लौटा तो मामले की जानकारी सदर थाने में दी. सदर थाने की पुलिस ने कहा कि अभी अपने स्तर से पता कीजिए यदि रात तक नहीं लौटता है तो  मामला दर्ज किया जाएगा. इसके बाद परिजन अपने स्तर से स्नेहल की तलाश कर रहे थे. जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला तो  वह सदर थाना में फिर से शिकायत लेकर पहुंचे. वहां उन्हें  अज्ञात शव नदी से मिलने की जानकारी मिली. तब परिजन एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त की. स्नेहल की मौत में किसी का कोई ष नहीं होने की बात परिजनों ने पुलिस से कही है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि शव की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले को लेकर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

नालंदा  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story