Samachar Nama
×

Nalnda रजौली टोल प्लाजा शीघ्र होगा चालू, एनएच 20 धमौली टोल प्लाजा के पास ली 2 हेक्टेयर जमीन, कई सुविधाएं होंगी बहाल
 

सरकार ने बनाई फास्टैग खत्म करने की योजना, जीपीएस से वसूला जाएगा टोल-टैक्स


बिहार न्यूज़ डेस्क एनएच 20 (पुराना नाम एनएच 31) रजौली-बख्तियारपुर सड़क को फोरलेन बनाने के लिए इसे तीन भागों में बांटा गया है
दूसरे फेज रजौली-नवादा खंड का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है इसे कार्य एजेंसी गावर कंस्ट्रवक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) को प्रोविजनल हैंडओवर (अस्थायी रूप से सौंपना) कर दिया है 90 दिनों बाद पूरी तरह एनएचएआई के अधीन सड़क हो जाएगी वहीं रजौली में टोल प्लाजा का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है टोल टैक्स (राहदारी) संग्रहण के लिए स्काईलार्क कंपनी का चयन कर लिया गया है किसी बड़े अधिकारी अथवा जनप्रतिनिधि द्वारा उद्घाटन के समय मिलने का इंतजार किया जा रहा है
तीसरे खंड नवादा-बख्तियारपुर के निर्माण कार्य की अवधि 8 जून 2024 है लेकिन, कार्य एजेंसी के साइट इंचार्ज नीरज गुप्ता का कहना है कि जनवरी 2024 तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा अब तक 68 फीसद काम पूरा हो चुका है रजौली के बाद धमौली में टोल प्लाजा बनाया जा रहा है यहां दो हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गयी है यहां प्रशासनिक भवन के अलावा कई तरह की यात्री सुविधाएं देने के लिए संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा इसी तरह, अरौत में भी छोटा रेस्ट हाउस बनाने की योजना है
जी-20 की बैठक 22 व 23 जून को जी-20 देशों के अधिकारी पटना में मीटिंग करेंगे नालंदा के प्राचीन महाविहार के साथ ही राजगीर की सैर कर सकते हैं वे फतुहा से चंडी के रास्ते नालंदा जाएंगे इस कारण 17 नंबर मोड़ से राजगीर मोड़ तक के एनएच 20 के अंश को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि पटना से राजगीर तक की उनकी राह आसान करने का हर उपाय किया जा रहा है
ये सुविधाएं होंगी

रजौली के साथ ही धमौली टोल प्लाजा के पास हेल्पलाइन नंबर, क्रेन सर्विस, एंबुलेंस सर्विस व पेट्रोल सर्विस देने का पूरा इंतजाम होगा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यात्रा के दौरान टोल शुल्क लेने के एवज में यात्रियों को ये सारी सेवाएं उपलब्ध कराता है मेडिकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल से 10 मिनट में एंबुलेंस उपलब्ध करायी जाती है यदि रास्ते में किसी भी तरह की कोई दिक्कत है तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी के हेल्पलाइन नंबर 1033 या 108 पर फोन करना होता है

नालंदा  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story