बिहार न्यूज़ डेस्क हाड़ कंपा देनी वाली ठंड से जनजीवन प्रभावित है. तड़के कुछ देर तक बूंदाबांदी व हल्की बारिश भी हुई.
इससे ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है. दिनभर छाए बादल व सर्द हवा के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. हल्की बारिश से गेहूं और दलहनी फसलों को लाभ हुआ है. जबकि, सरसों की फसलों पर पाला का प्रकोप बढ़ गया है. गिरियक बीएओ उमाकांत ने बताया कि रबी फसलों के लिए मौसम अनुकूल है. कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है, इससे गेहूं में सिंचाई सुविधा मिली है. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में नवंबर में गेहूं की बुवाई हुई थी, वहां दूसरी सिंचाई का समय है. जबकि, दिसंबर मध्य तक जहां गेहूं की बुवाई हुई है, वहां पहली सिंचाई का समय है. हालांकि, आसमान में बादल छाने व शीतलहरी से आलू के साथ सरसों की फसल में झुलसा रोग लगने का डर बना हुआ है. धुंध के कारण शाम ढलते ही दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
चंडी के चिस्तीपुर गांव के पास मिली बुद्ध की मूर्ति
थाना क्षेत्रके चिस्तीपुर-मुशहरी मार्ग पर चिस्तीपुर गांव के पास सड़क किनारे फेंकी हुई भगवान बुद्ध की मूर्ति मिली. मूर्ति मिलने की खबर फैलते ही भीड़ जुट गयी.
इसके बाद किसी ने थाना को सूचना दे दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मूर्ति को कब्जे में ले लिया. काले रंग की मूर्ति अष्ट धातु की बनी बतायी जाती है. थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची तो सड़क किनारे फेंकी गयी काले रंग की मूर्ति मिली. इसे थाना लाया गया है. अनुमान है कि मूर्ति अष्ट धातु की बनी है और इसकी कीमत करोड़ों में हो सकती है. इस बात की जांच की जा रही है कि मूर्ति यहां कैसे आयी. पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को मूर्ति मिलने की सूचना दे दी गयी है.
नालंदा न्यूज़ डेस्क

