Samachar Nama
×

Nalnda ठगी करने वाले आरोपितों के तीन बैंक खाता हुए फ्रिज

Nainital में साइबर ठगों ने मामा बनकर की ठगी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कॉल करने का शक; 20 मामले दर्ज
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  विदेश में नौकरी पर भेजने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले बड़े रैकेट पर ब्रह्मपुरा पुलिस ने दबिश बढ़ा दी है.  पुलिस ने आरोपितों के तीन खाते को फ्रिज करा दिया. इन खातों पर करीब 19 लाख 37 हजार से अधिक रुपये भेजे गए थे. प्रभारी थानेदार पप्पू कुमार ने बताया कि तीन बैंक खातों को फ्रिज करा दिया गया है ताकि आरोपित इन खातों से रुपये नहीं निकाल सकें. इसके अलावा उनके मोबाइल नंबर की भी जांच पुलिस कर रही है.


केस की आईओ दारोगा सोनी कुमारी ने बताया कि बेतिया के बैंक खाते में भी राशि भेजी गई है. संबंधित बैंक में संपर्क किया गया है. वहां से उस खाते को भी फ्रिज कराया जाएगा. आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. मेहंदी हसन चौक स्थित उज्बेकिस्तान भेजने के लिए यूरो कंसल्टेंसी द्वारा दर्जनों लोगों से ठगी की गई है. दो दिनों में 31 लोगों ने इसकी शिकायत की थी. इसके बाद एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. ठगी के शिकार युवक मुजफ्फरपुर के अलावा बेगूसराय, समस्तीपुर, सीवान आदि जिलों के हैं. बताया गया है कि उज्बेकिस्तान जाने के लिए जब सभी युवक दिल्ली स्थित एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें जानकारी हुई कि वीजा और हवाई टिकट फर्जी है. इन लोगों ने कंसल्टेंसी संचालक को कॉल किया तो जवाब दिया गया कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है. वापस आ जाइये. बाद में फिर से वीजा व टिकट दिया जाएगा. इसके बाद दिल्ली में युवाओं ने एंबेसी से संपर्क किया. इसमें वीजा फर्जी निकला. दिल्ली से लौटकर पहले दिन 17 और दूसरे दिन 14 युवाओं ने ब्रह्मपुरा थाने में इसकी शिकायत की. इसके बाद प्रभारी थानेदार पप्पू कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने ब्रह्मपुरा स्थित उक्त कंसल्टेंसी में छापेमारी की. ताला तोड़कर पुलिस जब अंदर घुसी तो एक कंप्यूटर, प्रिंटर व कई आपत्तिजनक कागजात मिले थे. पुलिस ने सामान जब्त करने के बाद कार्यालय को ताला लगाकर सील कर दिया है.
जंक्शन के सर्कुलेटिंग से तीन ऑटो जब्त
आरपीएफ ने  रात जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया से तीन ऑटो जब्त किया. साथ ही चालकों को भी दबोचा. इनके खिलाफ आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है. चालकों को सोनपुर स्थित रेल कोर्ट मंद  पेश किया है. सर्कुलेटिंग एरिया में ऑटो का परिचालन पिक एडं ड्राप के लिए होना है. लेकिन, जब्त किए गए ऑटो काफी देर तक वहां रुके थे. आरपीएफ जवान के हटाने के निर्देश के बावजूद रुके रहे. इसके बाद उन्हें जब्त किया गया.

नालंदा  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story