Samachar Nama
×

Nalnda दर्जनभर सीएसपी व आभूषण दुकान थे निशाने पर

Nalnda दर्जनभर सीएसपी व आभूषण दुकान थे निशाने पर
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  करजा से लेकर साहेबगंज और पूर्वी चंपारण के चकिया तक ताबड़तोड़ लूट की वारदात अंजाम देने वाले गैंग के गिरफ्तार पांच शातिरों से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है. गैंग के निशाने पर जिले के पश्चिमी इलाके के  दर्जन सीएसपी और आभूषण दुकान थे, जिनमें लूट के लिए अपराधियों ने रेकी भी कर ली थी. अपराधियों की गिरफ्तारी से इलाके में ताबड़तोड़ लूट की साजिश विफल की गई है. इस गैंग के सरगना समेत चार अन्य शातिर अभी फरार हैं. विशेष टीम उन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछा रही है.
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि गैंग के बदमाश पारू थाना के बहदीनपुर चवर में जुटे थे. पारू में  आभूषण दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश रची थी. अपराधियों का लोकेशन मिलने के बाद सिटी एसपी अवधेश दीक्षित, सरैया एसडीपीओ, साहेबगंज, पारू, सदर थाने के थानेदार और डीआईयू की टीम ने घेराबंदी की. इसमें पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर के बलामी सिरसिया निवासी अमन कुमार, साहेबगंज के नवादा निवासी अविनाश कुमार, चंदन, मिथिलेश कुमार व मोरहर के अभिषेक कुमार को दबोचा गया.
इसी गिरोह ने बीते 13  को सदर थाना के रेवा रोड भगवानपुर स्थित आभूषण दुकान में गोलीबारी कर आर्टिफिशियल गहने की लूट की थी. इसके बाद बीते   को करजा थाना के मड़वन में सीएसपी से 2.66 लाख और रास्ते में भागने के दौरान चैनपुर गांव में गैस डिलीवरी वैन को घेरकर 27 हजार रुपए लूट लिये थे.
इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी. इसके बाद राजेपुर ओपी क्षेत्र में डिलीवरी ब्याय से 45 हजार रुपए लूट लिये थे. इससे पहले इन अपराधियों ने पूर्वी चंपारण के चकिया में सीएसपी से लूट को अंजाम दिया था.

लूटपाट कर असम भागने की थी प्लानिंग
गिरफ्तार अपराधियों ने विभिन्न घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, तीन मैग्जीन, 11 गोलियां, 45 पुड़िया स्मैक, लूट में इस्तेमाल दो बाइक, करजा सीएसपी से लूटी गई राशि में से 10 हजार रुपये, भगवानपुर से लूटे गए आर्टिफिशियल गहने आदि बरामद किए गए हैं.

नालंदा  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story