Samachar Nama
×

Nalanda जीरो माइल पर थमी वाहनों की रफ्तार दिनभर रुक-रुककर लगता रहा जाम

Lucknow  के 12 चौराहों पर वाहनों की मनमानी पार्किंग से भीषण जाम, ट्रैफिक विभाग ने मंडलायुक्त को सौंपी सर्वे रिपोर्ट, छह चौराहों को जाम मुक्त करना शुरू

बिहार न्यूज़ डेस्क न्यू बाइपास में मसौढ़ी मोड़ से जीरो माइल के बीच बड़े गड्ढे के कारण  जाम लग गया. वाहनों की रफ्तार धीमी होने का असर गांधी सेतु पर भी पड़ा. देर शाम कुछ समय के लिए सेतु पर भी जाम लगा.

जाम लगते ही वहां यातायात पुलिस के अतिरिक्त जवानों को भेजा गया. इसके कुछ समय बाद जाम को पुलिस ने काबू में किया. दरअसल, मसौढ़ी मोड से जीरो माइल के बीच सड़क पर एक गड्ढा हो गया. इस कारण वहां वाहनों की रफ्तार धीमी हो जा रही है.

ट्रक और हाइवा को इस मार्ग से जाने में परेशानी हो रही है. वाहनों की रफ्तार थमने से इस रूट पर जाम लग रहा है. गड्ढे के आसपास यातायात पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है, ताकि लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक गड्ढ़ा नहीं भरा जाता है, तबतक वाहनों के आवागमन में परेशानी होगी. इधर आए दिन जाम लगने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

फुलवारी रेलवे क्रॉसिंग पर लगा भीषण जाम

फुलवारी शरीफ रेलवे क्रॉसिंग पर  की शाम भीषण जाम लग गया. क्रॉसिंग पार करने में चालकों को दो घंटे से ज्यादा का समय लगा. कई वाहन चालकों जिन्हें निकलने की जगह मिल पाई उन्होंने अपनी गाड़ी वापस मोड़ ली. दोपहिया वाहन चालक तो जैसे- तैसे रेलवे क्रॉसिंग पार भी कर गए पर कार व अन्य गाड़ियों को काफी वक्त लगा. इस दौरान एक एंबुलेंस भी जाम में फंसा रहा. फुलवारी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम एक बड़ी समस्या बन गई है. दो-तीन ट्रेन एक साथ गुजरने पर रेलवे क्रॉसिंग कई मिनट के लिए बंद करना पड़ता है. ऐसे में दोनों ओर बेतरतीब तरीके से वाहन इधर-उधर खड़े कर दिए जाते हैं.

यातायात पुलिस के नहीं होने से मुश्किल और भी बढ़ जाती है.

दरअसल, फुलवारीशरीफ रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे क्रॉसिंग है. इस गेट से होकर प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते-जाते हैं. फुलवारी और आसपास के लोग जगदेव पथ, हवाई अड्डा की ओर आने जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग से होकर गुजरते हैं. वहीं पटना-डीडीयू रेलखंड पर स्थित होने के चलते प्रतिदिन 192 ट्रेनें यहां से गुजरती है. इसके कारण रेलवे क्रॉसिंग का गेट अक्सर बंद रहता है.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story