Samachar Nama
×

Nalanda पंखा गिरने से महिला की मौत बाल-बाल बची 3 माह की मासूम

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क एकंगरसराय थाना इलाके के धुरगांव में सो रही महिला पर छत में लटका पंखा टूटकर गिरने से उसकी मौत हो गयी. वहीं पास सो रही तीन माह की मासूम बाल-बाल बच गयी. पंखा गिरने से महिला की गर्दन और सीने में गंभीर चोट लगी. इससे मौके पर ही मौत हो गयी. मासूम पूरी तरह से सुरक्षित है. सालभर पहले उसकी शादी हुई थी. उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है.

मृतका आदर्श कुमार की 22 वर्षीया पत्नी सुधा देवी थी. मृतका के ससुर मिथिलेश साव ने बताया कि उनका पुत्र मटन लेकर घर आया था. पूरा परिवार छत पर ही मटन बनाने के बाद खा रहे थे. खाने के बाद सभी नीचे आ गए. लेकिन, भीषण गर्मी के करण बहू तीन माह की नवजात को लेकर ऊपर वाले कमरे में ही आराम करने लगी. काफी देर से बच्ची की रोने की आवाज सुन परिवार वाले कमरे में गए. वहां महिला पर पंखा गिरा देखा. आनन-फानन में ससुराल वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मायके वालों को लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उनका आरोप है कि मायके वालों ने केस में फंसाने की धमकी दे बेटी को उपहार में दी गयी बाइक व रुपए भी मांग लिए. एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है.

मैग्जीन- गोली बरामदगी में 3 साल की मिली सजा

मैग्जीन व गोली की बरामदगी मामले में आरोपित को कोर्ट ने दोषी पाते हुए तीन साल कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दो हजार जुर्माना भी किया. जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर तीन माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.  स्थानीय व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी सुरज प्रकाश ने आरोपित छोटू महतो को शस्त्रत्त् अधिनियम की अन्य धाराओं में भी दो साल की सजा सुनाई है. आरोपित बिंद थानान्तर्गत मसियां बिगहा गांव का निवासी है. अभियोजन पक्ष से एसडीपीओ राजेश पाठक ने सभी सात लोगों की गवाही करायी थी. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी 2022 की रात गुप्त सूचना के आधार पर बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार अपने पुलिस बल के साथ छापेमारी करने आरोपित के घर गए थे.

आरोपित पुलिस को देखते ही फरार हो गया. जब इसके घर की तलाशी ली गई, तो एक कमरा से दो मैग्जीन और नौ गोली बरामद हुई थी.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story