Samachar Nama
×

Nalanda वीसी से मिला शिक्षक संघ, बनी सहमति,खेल कुंभ के विजयी प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

Bhopal शिक्षक संगठनों में आक्रोश: ट्रांसफर में गड़बड़ी, आवेदन ही नहीं करने वाले शिक्षक का ट्रांसफर

बिहार न्यूज़ डेस्क बीआरएबीयू शिक्षक संघ बूटा व बुस्टा विधान पार्षद प्रो. संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में  कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय से मिला. कुलपति के साथ बैठक में बुस्टा अध्यक्ष प्रो.अनिल कुमार ओझा, बुटा महासचिव डॉ. सुनील कुमार सिंह, बुस्टा महासचिव प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता, बुस्टा उपाध्यक्ष व सीनेटर प्रो. जयकान्त सिंह, सीनेटर प्रो. प्रमोद कुमार, सीनेटर डॉ. विजयेन्द्र झा तथा विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कुलानुशासक प्रो. विनय शंकर राय, उपकुलसचिव द्वितीय व सीनेटर डॉ. विनोद बैठा, प्रोन्नति शाखा प्रभारी सहायक दीपक कुमार शामिल रहे.

शिक्षकों की लगभग डेढ़ दर्जन लम्बित मांगों को तय समय-सीमा में समाधान पर सहमति बनी. शिक्षकों की मांगों में नवनियुक्त शिक्षकों को प्रोन्नति के पूर्ण लाभ के लिए उनके प्रोन्नत वेतनमान को अभिषद् की प्रत्याशा में अविलंब वेतन-निर्धारण समिति से संपुष्ट कराकर अगले माह से वेतन देने तथा मेधा प्रोन्नति स्कीम के तहत इतिहास, अर्थशास्त्रत्त्, गणित आदि विषयों के शिक्षकों की प्रोफेसर आदि कोटि में लम्बित प्रोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण किया जाना शामिल था.

इसके अलावा विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर अर्थशास्त्रत्त् विभाग में स्थानांतरित शिक्षक डॉ. आतिफ रब्बानी सहित कतिपय विषय में स्थानांतरित शिक्षकों को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा विरमित नहीं किए जाने, श्रीराधाकृष्ण गोयनका महाविद्यालय, सीतामढ़ी में वरीयतम प्राध्यापक को प्राचार्य बनाए जाने, आवास आवंटन समिति का पुनर्गठन एवं आवास आवंटन में शिक्षकों को प्राथमिकता दिये जाने, जर्जर विश्वविद्यालय शिक्षक आवास की मरम्मत कराये जाने, संघ द्वय के भवन के आवंटन, महीनों से लम्बित लिखित/प्रायोगिक मूल्यांकन कार्य के पारिश्रमिक भुगतान आदि पर भी चर्चा हुई. कुलपति ने उक्त सभी मुद्दों का एक निश्चित समयावधि के भीतर निष्पादन का भरोसा दिलाया.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से जिला स्कूल में चल रहे खेल कुंभ का समापन  हो गया. दूसरे दिन विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिए गए. पुरस्कार वितरण एबीवीपी के पूर्व प्रांत अध्यक्ष डॉ बी.के राय, प्रांत सह मंत्री अनुपम झा व टाउन एसडीपीओ सीमा देवी ने किया. अंडर 12 की टीमों में कबड्डी में उत्क्रमित हाई स्कूल सिवाईपट्टी, बालक वर्ग में किलकारी, खो-खो बालक वर्ग में उच्च माध्यमिक विद्यालय सकरी, खो-खो बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय सकरी और कॉलेज स्तर पर कबड्डी बालक में स्वामी विवेकानंद क्लब, बालिका वर्ग में मुखर्जी सेमिनरी, खो-खो बालक वर्ग में डीएवी खबड़ा, रस्सी दंगल में जैदपुर पब्लिक स्कूल, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, कीर्णोदय शिक्षा स्थली व किलकारी ने जीता. वहीं, ऊंची कूद बालिका वर्ग में शोभा कुमारी सहित अन्य खेलो में सरगम कुमारी, मनीष कुमार, कंचन , काजल, सत्यम कुमार, सोनाली कुमारी, सत्यम झा, मोहम्मद वसीम, रौनक कुमार ने पुरस्कार प्राप्त किया.

मौके पर संयोजक सुभाष कुमार, सुशांत सिंह, निखिल राज, कौशल कुमार, अमित द्विवेदी, सौंदर्य कुमारी, केसर कुमारी, नेहा कुमारी, नैना कुमारी, अंजली कौशिक, दीपाशा कुमारी, मानसी कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story