Samachar Nama
×

Nalanda प्रसव के बाद प्रसूता की मौत डॉक्टर व महिला कर्मी धराये

Muzaffarpur महिला सिपाहियों पर कसी फब्ती, दो शोहदे धराये

बिहार न्यूज़ डेस्क अनुमंडलीय अस्पताल के पास एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई. मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए तथाकथित डॉक्टर संटू कुमार और एक महिला कर्मी को गिरफ्तार कर लिया. इस बाबत 25 वर्षीय रजनी देवी के पति शाहपुर के नरगदा निवासी दीपक कुमार ने तथाकथित डॉक्टर के खिलाफ दानापुर थाने में केस दर्ज कराया है.

 की देर शाम रजनी देवी को उसके परिजन अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने कल आने के लिए कहा, तब अस्पताल परिसर में मौजूद आशा कर्मी ने रजनी व उसके परिजन को समझाते हुए बीबीगंज में चाइल्ड केयर हॉस्पिटल निजी क्लीनिक में जाने के लिए कहा. आशा कर्मी की बातों में आकर परिजनों ने रजनी को उक्त क्लीनिक में भर्ती कराया दिया, जहां देर रात को बड़ा ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया. उसके बाद रजनी की तबीयत बिगड़ते चली गई और उसकी मौत हो गई. मौत के बाद क्लीनिक में हंगामा होता देखकर आसपास के लोगों ने इस की सूचना डायल 112 के साथ ही पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर शांत करवाया. रजनी देवी का भाई राजेश रजक ने बताया कि निजी क्लीनिक में भर्ती के बाद तथाकथित डॉक्टर संटू कुमार ने बताया कि जल्द ऑपरेशन करना पड़ेगा. जिसके बाद उन्होंने 40 हजार रुपया जमा करने को कहा. रुपया जमा करने के बाद वह ऑपरेशन के लिए मेरी बहन को ले गए. कुछ देर बाद बच्चा लेकर बाहर आकर सभी को दिखाया. उसके कुछ देर रात को कहा कि मरीज का हालत बहुत नाजुक है. इन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाना पड़ेगा. आनन फानन में मैनपुरा स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. इस बीच डॉक्टर सहित क्लीनिक कर्मी फरार हो गए.

परिजनों ने तथाकथित डॉक्टर पर लापरवाही बतरने के आरोप लगाया है. लोगों ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल के आसपास फर्जी तरीके से बिना बोर्ड और पंजीकरण के निजी क्लीनिक संचालित है, जिससे आये दिनों जच्चा व बच्चा की मौत होते रहती है. कभी गर्भपात किया हुआ नवजात शव भी फेंका मिलते रहता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पति के बयान पर केस दर्ज कराया गया है. तथाकथित डॉक्टर और एक महिला कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story