Samachar Nama
×

Nalanda पावापुरी रोड-नवादा रेललाइन पावापुरी रोड-नवादा रेलखंड में होंगे पांच ठहराव स्थल

Nalanda पावापुरी रोड-नवादा रेललाइन पावापुरी रोड-नवादा रेलखंड में होंगे पांच ठहराव स्थल

बिहार न्यूज़ डेस्क जैन सर्किट में शामिल पावापुरी व नवादा को रेललाइन से जोड़ने की कवायद के तहत नई रेललाइन के सर्वे के लिए रेलवे ने 82.75 लाख रुपये आवंटित किये हैं. इसके लिए वर्ष 2021 में प्राइमरी सर्वे किया गया था. अब फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) किया जाएगा. इस सर्वे के आधार पर रेलखंड निर्माण की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनायी जाएगी. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद रेललाइन बिछाने का काम शुरू होगा. एफएलएस के लिए तीन माह का समय तय किया गया है.

प्राइमरी सर्वे के अनुसार पावापुरी रोड-नवादा रेलखंड की लंबाई 36.6 किलोमीटर होगी. इसके निर्माण पर 10 अरब सात करोड़ 58 लाख 70 हजार रुपये खर्च आने की उम्मीद बतायी गयी थी. बिहारशरीफ से नवादा को रेलमार्ग से जोड़ने के जैनियों की दशकों पूर्व की मांग अब पूरी होने वाली है. इस रेलखंड के तहत पांच ठहराव स्थल बनाने की अनुशंसा की गयी है. पावापुरी रोड-नवादा रेललाइन के बनने से 20 लाख लोग सीधे रेल सेवा से जुड़ जाएंगे.

रेललाइनों का जाल बिछेगा

अभी नालंदा में तीन रेलखंडों पर गाड़ियां चल रही हैं. इनमें बख्तियारपुर-तिलैया, बिहारशरीफ-दनियावां और फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड शामिल हैं. बिहारशरीफ-बरबीघा-शेखपुरा रेलखंड निर्माण के अंतिम चरण में है. अस्थावां तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है. भगवान महावीर की महापरिनिर्वाण भूमि पावापुरी को रेललाइन से जोड़ने की चिरप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बिहारशरीफ-नवादा रेललाइन का सर्वे कराया गया है. इसके बनने से जैन धर्मावलंबियों को नवादा और पावापुरी आने-जाने में काफी सहूलियत होगी. इनकी संख्या में भी इजाफा होगा. इसके कारण स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिलेगा. उनकी आमदनी में इजाफा होगा. इस्लामपुर-मानपुर, बिहारशरीफ-जहानाबाद व बिहारशरीफ-नवादा रेललाइन बनाने के लिए अब सिर्फ केन्द्र की अनुमति का इंतजार है.

सर्वे टीम ने बताया कि नई रेलखंड बनाने की शर्तों को ये तीनों सर्वे पूरा करते हैं. इन तीनों रेल परियोजनाओं के बूते बुद्ध व जैन सर्किटों के तहत आने वाले पावापुरी, बोधगया व जहानाबाद को सीधी रेललाइन से जोड़ा जाएगा.

स्टेशन के नाम दूरी (किमी) प्रकार

पावापुरी रोड 0.000 जंक्शन

नानंद 7.500 हॉल्ट

आदमपुर 8.350 क्रॉसिंग

समाई 9.650 क्रॉसिंग

नवादा 7.600 जंक्शन

● नवादा से पावापुरी के बीच रेल लाइन बनाने की घोषणा साल 2017 में हुई थी.

● इस रेललाइन के बनने से नवादा और नालंदा ज़िलों के बीच रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी.

● इसके बनने से नवादा सूबे की राजधानी पटना और दिल्ली से सीधे जुड़ जाएगा.

● जैन तीर्थ यात्रियों को भी अच्छी सुविधा मिलेगी.

● इस रेललाइन पर 61 छोटे और 5 बड़े पुल बनाने का प्रस्ताव है.

● इस रेललाइन पर आठ आरओबी क्रॉसिंग और 14 अंडरपास बनाने की भी योजना है.

● नवादा से पावापुरी के लोगों को होगी सुविधा.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story