Samachar Nama
×

Nalanda मेडिकल में दलाली के विरोध पर मारपीट,  नामजद

Rishikesh  एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में मारपीट, लात-घूंसे चले

बिहार न्यूज़ डेस्क एसकेएमसीएच में सक्रिय दलालों के रैकेट के विरोध पर  मारपीट हुई. इसमें घायल हुए रसुलपुर वाजिद निवासी ऑटो चालक शत्रुघ्न सहनी के बयान पर दलाली रैकेट से जुड़े  लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है.

ऑटो चालक ने पुलिस को बताया है कि वह  देर शाम में ऑटो चलाकर शहर से लौट रहा था. गेट नंबर एक के पास रसुलपुर सालिम निवासी एम्बुलेंस चालक रणवीर सहनी इसका भाई विक्की कुमार, गोलू पासवान, जितेंद्र राम, मिट्ठू सहनी व सीतामढ़ी के बलुआ के उत्तम कुमार ने घेर कर उससे मारपीट की. उसने एक निजी हॉस्पिटल के संचालन से जुड़े पप्पू सहनी व लड्डू सिंह पर उकसा कर हमला करवाने का आरोप लगाया है.

शातिरों ने चोरी का ढूंढ़ा नया तरीका, दो धराए

सदर थाना इलाके में फोरलेन किनारे स्थित एक घर में चोरी के लिए नया तरीका अपनाया. ई-रिक्शा से पहुंचे तीन चोरों ने एक मकान के सामने सड़क पर अंधेरा में मोबाइल गिर जाने का बहाना बनाकर गृहस्वामी को मोबाइल तलाशने में मदद करने का आग्रह किया. गृहस्वामी उसका मोबाइल खोजने लगे. इस बीच उक्त शातिर के दो साथी चुपके से घर में घुसकर दो मोबाइल चोरी कर लिया. इसी बीच गृहस्वामी अंदर गए तो सभी वहां से भाग निकले. चोरी की जानकारी होने पर गृहस्वामी ने बाइक से पीछा कर ई-रिक्शा चालक सहित दो पकड़ा. वहीं, शातिर भाग निकला. लोगों ने दोनों की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. उनके पास से एक मोबाइल मिला.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story