बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के पारू चौक स्थित मीट-पराठा होटल के संचालक सह बाजार टोला निवासी 50 वर्षीय शिवशंकर साह ने सुबह गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर दी. उसका शव होटल के अंदर ही फंदे से लटका हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की. इस दौरान परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से इनकार किया.
पारू बाजार के दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि सुबह शिवशंकर अपने घर से होटल पर आया और ताला खोल अंदर गए. इसके बाद होटल का गेट बंदकर लिया. वहीं, जब उसका पुत्र आया तो देखा कि होटल का फाटक बंद है. फाटक खोलने पर उसने देखा कि उसके पिता फंदे से झूल रहे हैं. वह रोते हुए चिल्लाने लगा. इसके बाद वहां अन्य दुकानदार जुट गए और आनन-फानन में उसको उतार पारू सीएचसी ले गए. वहां डॉक्टर ने शिवशंकर को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि होटल के लिए मकान बनाने और उसे संचालित करने में शिवशंकर के लाखों रुपये खर्च हो गए. इसके बावजूद होटल नहीं चलने के कारण वह बीते छह महीने से तनाव में रह रहा था. इस वजह से ही वह आत्महत्या करने को विवश हो गए. मामले में प्रभारी थानेदार अश्विनी कुमार ने बताया कि शिवशंकर के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया. इसके बाद शव उन्हें सौंप दिया गया.
चप्पल व्यवसायी से मांगी रंगदारी
शहर के इस्लामपुर के चप्पल व्यवसायी औरंगजेब रहमानी ने पांच लाख रुपये रंगदारी के लिए हत्या की धमकी देने की एफआईआर नगर थाने में कराई है. इसमें बैरिया हाउसिंग कॉलोनी निवासी मो. खुर्शीद, मो. कलीम और मो. अलीम को नामजद किया है.
बताया है कि इन लोगों के पास उसकी दादी के नाम की जमीन है, जिसे हड़पने के लिए घटना को अंजाम दिया गया है.
औरंगजेब ने पुलिस को बताया है कि बीते दिल्ली में थे, जहां उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से शाम 6.05 बजे कॉल आई. कॉल करने वाले ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. नगर थानेदार ने बताया कि पारिवारिक जमीन के विवाद का मामला है. जांच की जा रही है.
नालंदा न्यूज़ डेस्क