Samachar Nama
×

Nalanda गौरी की मां ने लगाया आरोप ‘मेरी बेटी को मारा गया...’

Dhanbad कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया पर गुमराह करने का आरोप लगाया

बिहार न्यूज़ डेस्क मथुरा में जान देने वाली मुजफ्फरपुर की  किशोरियों में से  गौरी की मां ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि तीनों को मारा गया है. गौरी की मां आशा देवी ने  कहा कि यदि किशोरियां ट्रेन से कटतीं तो उनके शरीर के टुकड़े हो गए होते. शव के चिथड़े उड़ जाते. हमने फोटो देखी, शव पर घिसटने से खरोच के निशान नहीं थे. कपड़े सही सलामत थे. सिर्फ सिर पर गंभीर चोट थी.

आशा ने कहा कि शव गृह में शवों को इस तरह रखा गया था, जिससे वे गल गए थे. आशा के अनुसार शवों में कीड़े लग गए थे. उन्होंने सवाल उठाया कि शव 24 को रेल ट्रैक पर मिले थे. उसी दिन कपड़े पर मुजफ्फरपुर के दर्जी का टैग भी मथुरा पुलिस ने देखा. मुजफ्फरपुर पुलिस को इतने विलंब से सूचना क्यों दी गई? परिवार को पुलिस ने घटना की जानकारी 28  की रात में क्यों दी? हालांकि, मथुरा पुलिस ने उस ट्रेन के पायलट का बयान लिया है जिससे कटकर तीनों से खुदकुशी की. चालक का कहना है कि तीनों किशोरियां -दूसरे का हाथ पकड़कर अचानक ट्रेन के सामने आ गई थीं. इससे तीनों की मौत हो गई. इधर, तीनों सहेलियां माही, गौरी और माया के सोशल मीडिया एकाउंट खंगालने से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. तीनों वृंदावन के  बाबा को फॉलो करती थीं. पुलिस ने तीनों सहेलियों को स्टेशन तक छोड़ने वाली  छात्राओं से नगर थाने में  शाम  घंटे पूछताछ की. पुलिस ने नों के स्कूल की कॉपियों की भी जांच की.

किशोरियों के लापता स्त की हो रही तलाश

योगियामठ व बालूघाट की तीनों किशोरियों की आश्रम घाट इलाके का  युवक से स्ती हुई थी. तीनों की मंदिर में उस युवक से मुलाकात होती थी. तीनों उसकी तरह माथे पर टीका लगाने लगी थीं. परिजनों ने युवक की तस्वीर व नंबर पुलिस को दिया है. वह युवक 13  के बाद से लापता है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

पुलिस ने सिजोफ्रेनिया की जताई आशंका

पुलिस को आशंका है कि किशोरियां मानसिक रोग सिजोफ्रेनिया से ग्रसित हो सकती हैं. इसमें मरीज को ऐसी आवाजें सुनने का अभास होता है जो वास्तव में होती ही नहीं हैं. उन चीजों को देखना, सुनना, महसूस करना, सूंघना शामिल है, जो वास्तव में मौजूद ही नहीं होती हैं. तीनों सहेलियों की जो स्थिति सामने आई इसको लेकर अब पुलिस मनोवैज्ञानिक का मंतव्य भी लेने की तैयारी कर रही है.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story