Samachar Nama
×

Nalnda तस्करों से मुक्त युवान माता-पिता से मिलने असम रवाना
 

Bilaspur बैग की तलाशी ली, फिर पुलिस को बुलाया, रायपुर से हरियाणा गांजा ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया


बिहार न्यूज़ डेस्क मानव तस्करी से मुक्त कराए गए एक वर्ष के बालक युवान उर्फ रोहित पासवान अपने जैविक माता-पिता से मिलेगा. समाज कल्याण निदेशालय पटना ने युवान के माता-पिता की खोजबीन के बाद उसे उसके घर असम भेजने की अनुमति प्रदान की थी.

काफी खोजबीन के बाद तस्करों से मुक्त कराए गए इस बालक माता-पिता और घर डिब्रूगढ़ असम का पता चला था. उसके बाद जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी  बालक युवान उर्फ रोहित पासवान अपने जैविक माता-पिता के पास जाने भेजने की प्रक्रिया पूरी कर दी.
प्रक्रिया के पूरी होते ही बालक अपने माता-पिता से मिलने के लिए रवाना किया गया. मालूम हो कि पिछले दिसंबर माह में राजापाकर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने मानव तस्करी के शिकार एक वर्ष के बालक युवान को मुक्त कराया था. उसके बाद उसे बाल कल्याण समिति वैशाली के आदेश से विशिष्ट ग्रहण संस्थान हाजीपुर में आवासित कराया गया था. किशोर न्याय अधिनियम 2015 एवं बालकों के दत्तक ग्रहण हेतु मार्गदर्शी सिद्धांत 2022 के प्रावधानों के आलोक में उसके माता-पिता की खोज हेतु विभिन्न स्तर से प्रयास किए गए परंतु उनका पता नहीं चल पा रहा था. जिला बाल संरक्षण इकाई हाजीपुर में जुलाई माह में नव पदस्थापित सहायक निदेशक एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी के संयुक्त व्यक्तिगत प्रयास से असम के डिब्रूगढ़ में बालक युवान के जैविक माता पता लगाया जा सका. इसके पश्चात उन लोगों ने जिला बाल संरक्षण इकाई डिब्रूगढ़ की मदद से उनका सत्यापन कराया.
सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पल्लवी शर्मा का योगदान बालक युवान का घर ढूंढने में बाल कल्याण समिति डिब्रूगढ़ की सदस्य श रूबी दास, जिला बाल संरक्षण इकाई डिब्रूगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता अनवर एवं गुवाहाटी की सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पल्लवी शर्मा का विशेष योगदान रहा. किशोर न्याय अधिनियम की धारा 95 के आलोक में गृह सत्यापन के पश्चात समाज कल्याण निदेशालय पटना से उक्त बालक को असम भेजने हेतु अनुमति की मांग की गई. समाज कल्याण निदेशालय से अनुमति मिलने के पश्चात आज संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता एवं केयरगीवर के साथ उक्त बालक को बाल कल्याण समिति डिब्रूगढ़ के समक्ष उपस्थापन के लिए भेज दिया गया. अब बालक युवान अपने जैविक माता-पिता के साथ जीवन यापन करेगा.

नालंदा  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story