बिहार न्यूज़ डेस्क जिले के अलग-अलग स्थानों पर पांच लोग पानी में डूब गये. इनमें से दो की लाश बरामद कर ली गयी है. तीन की खोजबीन जारी है. अस्थावां प्रखंड में एक स्थान पर पति-पत्नी जिराईन नदी में डूब गये. दूसरे स्थान पर एक किशोर जिराईन नदी में डूब गया. तीनों की तलाश जारी है. स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में देरी होने पर बिहारशरीफ-बरबीघा मार्ग को जाम कर दिया. इसी तरह, हिलसा में मूर्ति विसर्जन करने गये बच्चे की पानी में डूबकर मौत हो गयी. वहीं, चेरो में शौच के लिए गया अधेड़ पानी में डूबकर अपनी जान गवां बैठा.
अस्थावां में दो स्थानों पर हुए हादसेअस्थावां बाजार निवासी मिथलेश चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र आदित्य राज अपने चचेरे भाई दारा के साथ प्रतिमा विजर्सन के लिए जिराईन नदी में गया था. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण दोनों पानी में डूबने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से दारा को बचा लिया गया. वहीं, आदित्य का कुछ पता नहीं चला. ग्रामीणों ने राहत कार्य में देरी का आरोप लगाकर एनएच 33 को जाम कर दिया. अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. आदित्य तीन बहनों का इकलौता भाई था. लोगों की माने तो सुबह में नदी में पानी कम था. अचानक जलस्तर बढ़ गया.
इसी तरह, सारे थाना क्षेत्र के करकरायण गांव के पास बुजुर्ग दंपती जिराईन नदी में डूब गये. लोगों ने बताया कि 60 वर्षीय विश्वेश्वर यादव, पत्नी गौरी देवी के साथ जाना-बगैचा खंधा के पास नदी के किनारे गये थे. हाथ-मुंह धोने के दौरान पति नदी में डूब गये. उन्हें बचाने के चक्कर में पत्नी में डूब गयी. आसपास के लोगों ने उन्हें खोजने का प्रयास किया पर उनका कुछ पता नहीं चला. दोनों घटनाएं करीब 500 मीटर की दूरी पर हुई.
सूचना पाकर बीडीओ सीमा कुमार, सीओ रवीन्द्र कुमार चौपाल, अस्थावां थानाध्यक्ष लालमणी दुबे, सारे थानाध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता व कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गये. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम बुलायी गयी है.
नालंदा न्यूज़ डेस्क