Samachar Nama
×

Nalanda बैंक लूट का शातिर धराया चाइनिज पिस्टल बरामद

Buxar संगीन कांडों में वर्षों से फरार बबली दुबे धराया,हत्या व आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आरोप 

बिहार न्यूज़ डेस्क  कांटी थाने की पुलिस ने  मधुकर छपरा गांव में घेराबंदी कर बैंक लूट के शातिर अमन ओझा और उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लोडेड ऑटोमैटिक चाइनिज पिस्टल मिले हैं. एक किलोग्राम से अधिक चरस, चाकू और चार मोबाइल मिले हैं.

गिरफ्तार किए गए चारों शातिरों का एक साथी मौके से फरार हो गया है. पांचों लूट की बड़ी वारदात के लिए हथियार के साथ कांटी के मधुकर छपरा गांव में जुटे थे. इससे पहले ही सभी को पुलिस दबोच लिया. पूछताछ के बाद चारों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि चाइनीज पिस्टल के साथ मधुकर छपरा निवासी अमन ओझा, चिंटू मिश्रा, अंकित मिश्रा और पानापुर करियात ओपी के नारायणपुर निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. वहीं इसका पांचवां साथी अमन कुमार मौके से फरार हो गया है. डीएसपी ने बताया कि अमन ओझा कांटी में बीते को बैंक लूट में अपराधियों को हथियार मुहैया कराया था. इसके अलावा अमन व चिंटू लूट, डकैती, छितनई और आर्म्स एक्ट के मामलों में आरोपित रहा है.

मोतिहारी का बच्चा मिला एईएस पीड़ित

एसकेएमसीएच में भर्ती एक बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई है. चमकी के लक्षण आने पर मोतिहारी के प्राद सहनी के दो वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार को 13  को एसकेएमसीएच के पीकू में भर्ती कराया गया था. उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद मुन्ना में एईएस की पुष्टि हुई है. मुन्ना में एईएस का कारण वायरल इंसेफेलाइटिस पाया गया था. बच्चे को शिशु रोग विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ.गोपाल शंकर साहनी की यूनिट में भर्ती कराया गया था. स्वस्थ होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसकी पुष्टि एसकेएमसीएच की अधीक्षक प्रो. डॉ. कुमारी विभा ने की.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story