Samachar Nama
×

Nalnda जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा, नाराज लोग उतर गये सड़क पर कुछ व देर के लिए लग गया जाम 
 

Motihari शराब पीकर हंगामा करते धराया, भेजा जेल


बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार थाना क्षेत्र के टिकुलीपर मोहल्ले में  प्रसव के दौरान निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. मौत के बाद नाराज परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.
नाराज लोग उतर गये सड़क पर कुछ व देर के लिए लग गया जाम साथ ही नाराज लोग सड़क पर उतर गये और कुछ देर के लिए जाम लगा दिया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया.
परिजन नलेन्द्र कुमार व विनिता देवी ने बताया कि सुंदरगढ़ निवासी कुणाल कुमार की पत्नी पूजा कुमारी को प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दोपहर बाद ऑपरेशन किया गया.
बच्चा गर्भ में ही मर गया था ऑपरेशन के बाद अस्पताल कर्मियों ने बताया कि बच्चा गर्भ में ही मर गया है. यह बात सुनते ही प्रसूता की तबियत खराब हो गयी. कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गयी. जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि गलत इंजेक्शन की लगाने की

वजह से उनकी मौत हुई.
परिजनों को काफी देर तक गलत सूचना देकर बहकावे में रखा गया. वहीं, चिकित्सक का कहना है कि बच्चे की मौत गर्भ में ही हो गयी थी.
थानाध्यक्षक्ष बोले, शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई गर्भाशय में संक्रमण की वजह से ऑपरेशन करना पड़ा. इस बात की जानकारी परिजनों को दी गयी थी. सहमति के बाद ही ऑपरेशन किया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

नालंदा  न्यूज़ डेस्क
 

Share this story