Samachar Nama
×

Nalanda 3 सरकारी स्कूलों की 7 बच्चियां व एक बच्चा बेहोश

Nainital मां लापता, 5 दिन से भूखे दो बच्चे बेहोश मिले

बिहार न्यूज़ डेस्क  प्रचंड गर्मी का कहर सबसे अधिक बच्चों पर बरप रहने लगा है.  पढ़ाई के दौरान बेन प्रखंड के जोगाबिगहा प्राइमरी स्कूल के पांच बच्चे तो अस्थावां प्रखंड के जंगीपुर प्राइमरी स्कूल की एक बच्ची अचानक बेहोश हो गयी.

इसी तरह, चंडी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलालपुर की दो छात्राएं बेहोश होकर गिर गयीं. जबकि, रसलपुर प्राइमरी स्कूल के एक शिक्षक अथाह तपिश से बेहोश हो गए. बच्चों के बेहोश होते ही स्कूल में अफरातफरी मच गयी. जोगाबिगहा स्कूल के प्रधान शिक्षक रामाश्रय रविदास ने बताया कि पहली कक्षा की रेशमी कुमारी, दूसरी कक्षा की उषा कुमारी, तीसरी कक्षा की रुक्मिणि कुमारी, चौथी की ऋचा कुमारी व तीसरी कक्षा के शंभु कुमार भीषण गर्मी की वजह से बेहोश होकर गिर गए. आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज कराया गया. अभिभावकों को बुलाया गया. इसी तरह, अस्थावां प्रखंड के जंगीपुर प्राइमरी स्कूल के एचएम सीताराम प्रसाद ने बताया कि भीषण व लहलहाती गर्मी की वजह से पांचवीं कक्षा की छात्रा नेहा कुमारी अचानक वर्गकक्ष में ही बेहोश होकर गिर गयी. तत्काल बच्ची का इलाज कराया गया. जलालपुर स्कूल के शिक्षक पंकज कुमार ने बताया कि सातवीं कक्षा की छात्रा रेशमी कुमारी व नीतू कुमारी वर्ग कक्ष में पढ़ाई करते वक्त ही बेहोश होकर गिर गयी. रसलपुर स्कूल के शिक्षक रंजीत पासवान ने बताया कि जैसे ही वर्गकक्ष से पढ़ाई कराकर बरामदे में निकला तो भीषण गर्मी की वजह से गिर गया. मौजूद शिक्षकों ने मुंहपर पानी का छींटा मारकर होश में लाया.

स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन डीईओ राजकुमार ने बताया  से आठ  तक सरकारी स्कूलों में सुबह छह से 10 बजे तक स्कूल में शैक्षणिक गतिविधियां करायी जाएंगी. एमडीएम का भोजन कराने के बाद बच्चों को छुट्टी देने का आदेश एचएम को दिया गया है.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क

Share this story