
बिहार न्यूज़ डेस्क 30 से शुरू होकर 2 दिसंबर तक राजगीर के हॉकी मैदान में राजगीर महोत्सव का आयोजन होगा. महोत्सव को यादगार बनाने के लिए जिला प्रशासन की टीम जुट गयी है. महोत्सव के दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जायेगा.
जिले के कलाकारों को इसके लिए जिला प्रशासन में आवेदन देना होगा. आवेदन के अनुसार कलाकरों को ऑडिएशन टेस्ट से गुजरना होगा. बढ़िया प्रदर्शन करने वाले कलाकार राजगीर महोत्सव के दिन के कार्यक्रम पेश कर सकेंगे. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव की की तैयारी के लिए 32 समितियों का गठन जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. हर समिति में नोडल व वरीय अधिकारियों की टीम बनाया गयी है. 32 में से 13 समितियों के नोडल डीडीसी तो 9 समिति के नोडल एडीएम मंजीत कुमार बनाये गये है. 4 समिति के नोडल नगर आयुक्त भी बनाये गये है. हालांकि अन्य अधिकारियों को नोडल की जिम्मेवारी दी गयी है.
इन समितियों का किया गया है गठन
आमंत्रण पत्र, प्रशस्ति पत्र मोमेंटो होर्डिग्स, सर्व धर्म मंगलाचरण, वाहन उपलब्घता परिवहन एवं पार्किग, कलाकारों व विशिष्ट लोगों की रहने की व्यवस्था, कलाकारों एवं विशिष्ट महानुभवों के लिए लायजिंग, चिकित्सा, समिति, राजगीर महोत्सव कंट्रोल रूम एवं आवश्कतानुसार अन्य स्थलों पर कंप्यूटर एवं ऑपरेटर के साथ तकनीकि व्यवस्था, सुरक्षा शांति एवं विधि-व्यवस्था समिति, सूचना एवं जन संपर्क विभाग की प्रदर्शनी, मीडिया प्रबंधन एवं प्रचार-प्रसार, मिनट टू मिनट कार्यक्रम, सिटिंग प्लान, महोत्सव के दौरान आपदा प्रबंधन, आर्ट गैलरी, राजगीर स्थित विभिन्न होटलों.
निजी भवनों की सजावट, सफाई- पेयजल व जन सुविधाए, नुक्कड़-नाटक, स्ट्रीट लाईट ट्यूनिंग लाईट से सड़क के किनारे चौक-चौराहा एवं सरकारी नीजि भवनों एवं होट की सजावट, दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम, कुश्ती, दंगल, कराटे खो-खो प्रतियोगिता, तांगा सज्जा एवं पालकी सज्जा, राजगीर सद्भ्रभावना मार्च, महिला महोत्सव, आवश्कतानुसार संध्याकालीन कार्यक्रम के लिए कलाकरों का चयन एवं उनकी प्रस्तुतियां, व्यंजन मेला, कृषि मेला, ग्रामश्री मेला, समारोह स्थल पर मंच निर्माण लाईटिंग एवं सज्जा कुर्सी, साउंड एवं लाईट सिस्टम
नालंदा न्यूज़ डेस्क