Nalanda करंट से दो बालक समेत चार की मौत, टोका फंसा कर बिजली चोरी करना बना जानलेवा
बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में अलग-अलग स्थानों पर करंट की चपेट में आकर चार लोगों की जान चली गयी. नालंदा थाना क्षेत्र में शौच के लिए गये दो बालक अवैध रूप से खींचे गये बिजली के तार के सम्पर्क में आ गये. इसी तरह, बेन में घर में काम कर रहे मजदूर की करंट से मौत हो गयी. वहीं, पावापुरी में खेत में काम करने के दौरान करंट से युवक की मौत हो गयी.
बेन थाना क्षेत्र के छोटी आंट में करंट लगने से रामजी प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र वीरेन्द्र कुमार उर्फ छोटे प्रसाद की जान चली गयी. परिजनों ने बताया कि वह घर में ही बिजली ठीक करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया. परिजन उसे इलाज के लिए परवलपुर के निजी अस्पताल में ले गये. वहां, चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
युवक पैर से दिव्यांग था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार को भरण-पोषण करता था. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
टोका फंसा कर बिजली चोरी करना बना जानलेवा
नालंदा थाना क्षेत्र के टिकुलीनगर मोहल्ला निवासी नकुल राम का 14 पुत्र गुलशन कुमार और टुन्नी राम का आठ वर्षीय पुत्र सूरज कुमार रेलवे स्टेशन के पास शौच के लिए गया था. उसी दौरान करंट की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गयी.
ग्रामीणों की मानें तो रेलवे स्टेशन के पास कुछ किसान खेती के लिए बांस के सहारे अवैध रूप से टोका फंसाकर नंगा तार ले गये थे. गुलशन तार के संपर्क में आ गया. सूरज ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया. वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो बिजली काटी गयी. तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सन्नी कुमार ने बताया कि जेई से मामले की जांच करायी जा रही है. बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष निशी कुमार ने बताया कि अवैध रूप से बिजली का नंगा तार खींचा गया था. तार बच्चे के गले में फंस गया. इससे एक-एक कर दोनों की मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
खेत में टूटकर गिरा बिजली का तारपावापुरी के प्यारेपुर गांव में करंट से छोटे सिंह के 20 वर्षीय इकलौते पुत्र धीरंजन कुमार की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह खेत में खाद देने के लिए गया था. खेत में पहले से बिजली प्रवाहित तार टूटकर गिरा था. तार के संपर्क में आकर वह जमीन पर गिर गया. उसे इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
थानाध्यक्ष नारदमुनी सिंह ने बताया के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
नालंदा न्यूज़ डेस्क