
बिहार न्यूज़ डेस्क सदर थाना क्षेत्र के कारे गांव में हथेली काटे जाने और गोली मारने के मामले में एक पक्ष द्वारा एफआईआर करायी गयी है. हथेली कटने से घायल बबलू यादव के चाचा राजेंद्र प्रसाद द्वारा आवेदन दिया गया है. सदर थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि आवेदन में गांव के ही दानी यादव, अवधेश यादव, श्यामदेव यादव, कुणाल यादव, सचिन यादव सहित अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल श्यामदेव यादव की ओर से अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घायल बबलू के एक हाथ की कटी हथेली धान के खेत में मिली है. जबकि, दूसरी हथेली का अभी पता नहीं चल पाया है. बदमाशों द्वारा दोनों हाथों की हथेलियां काटकर ले जाया गया था. दोनों पक्षों में वर्चस्व की जंग काफी पहले से चल रही है.
पटवन को लेकर हुआ था विवाद
विवाद की शुरुआत पटवन को लेकर हुई थी. मछली का जीरा रहने के कारण श्यामदेव यादव ने बबलू यादव को पटवन से रोका तो गुस्से में आकर बबलू यादव ने श्यामदेव यादव को गोली मार दी. इसके बाद श्यामदेव यादव के लोगों ने बबलू को पकड़ लिया और धारदार हथियार से दोनों हथेलियां काट दी. हालांकि, अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं,सिरारी ओपी के महसार गांव में गुटबाजी को लेकर रामजतन कुमार को मारपीट कर अधमरा कर दिया है.
गंभीर स्थिति में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में सिरारी ओपी में मुकदमा दर्ज किया गया है.
नालंदा न्यूज़ डेस्क